Advertisement

नए साल पर Neha Kakkar ने गोवा में किया कॉन्सर्ट, यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- फैलाओ कोरोना फैलाओ

सोशल मीड‍िया पर वायरल नेहा के इस कॉन्सर्ट में लोगों की भीड़ नजर आई. लाइट्स, आतिशबाजी और जोश के बीच नेहा ने कई ह‍िट गाने सुनाए. उनके इस वीड‍ियो पर यूजर्स ने नेहा की क्लास लगा दी है. एक यूजर ने लिखा- 'दो दिन बाद बोलेंगी घर पर रहें..' दूसरे ने लिखा- 'यहां कोरोना नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा 'कोरोना का डर कहां है'.

नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • नेहा कक्कड़ ने गोवा में मनाया नया साल
  • कॉन्सर्ट में किया परफॉर्म
  • यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

सिंगर नेहा कक्कड़ ने धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर 2022 का स्वागत किया है. स‍िंगर ने गोवा में आयोज‍ित कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर नए साल का जश्न मनाया है. लेक‍िन नेहा को अपना यह नए साल का जश्न थोड़ा महंगा पड़ गया. वे कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल हो गई हैं. यूजर्स ने कॉन्सर्ट के वीड‍ियो पर कोरोना वायरस को लेकर काफी कुछ कहा है.  

Advertisement

सोशल मीड‍िया पर वायरल नेहा के इस कॉन्सर्ट में लोगों की भीड़ नजर आई. लाइट्स, आतिशबाजी और जोश के बीच नेहा ने कई ह‍िट गाने सुनाए. उनके इस वीड‍ियो पर यूजर्स ने नेहा की क्लास लगा दी है. एक यूजर ने लिखा- 'दो दिन बाद बोलेंगी घर पर रहें..' दूसरे ने लिखा- 'यहां कोरोना नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा 'कोरोना का डर कहां है'. आगे और भी यूजर्स ने कोरोना संक्रमण पर तंज कसे हैं. 

2022 के आगाज पर रोमांटिक हुए Nick Jonas-Priyanka Chopra, Kiss कर विश किया न्यू ईयर

यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

एक अन्य यूजर ने लिखा- 'कोव‍िड गोवा में नहीं फैलता क्या' दूसरे ने लिखा 'यहां पाबंद‍ियां नहीं है? लगता है गोवा और इन लोगों पर ओमिक्रॉन का उल्टा असर है. अभी कोई सरकारी रैली न‍िकलेगी तो ये लोग चिल्लाएंगे पर वैसे कुछ नहीं. हद है!!!'  एक ने लिखा 'फैलाओ कोरोना फैलाओ'. आगे भी कुछ यूजर्स ने कमेंट किया 'नेहा कक्कड़ और कोरोना ग‍िग गोवा में.' हालांकि कुछ लोगों ने सिर्फ नेहा पर फोकस किया है और उनकी तारीफ की है. 

Advertisement

Upcoming Events of 2022: शाहरुख खान की पर्दे पर एंट्री, मां बनेंगी भारती, 2022 है बहुत खास

पति से दूर हैं नेहा कक्कड़? 

कॉन्सर्ट ट्रोल‍िंग से इतर नेहा के न्यू ईयर सेल‍िब्रेशन की बात करें, तो स‍िंगर इस बार अपने पति रोहनप्रीत सिंह से दूर रहकर नया साल मना रही हैं. नेहा गोवा में तो रोहनप्रीत पहलगाम में अपने इवेंट के लिए पहुंचे हुए हैं. रोहनप्रीत ने कश्मीर स्थ‍ित पहलगाम से फोटो शेयर कर लिखा 'आज रात जन्नत में परफॉर्म कर रहा हूं! और उस जन्नत का नाम पहलगाम (कश्मीर) है. आओ सारे मिलते हैं.'. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement