Advertisement

Neha Kakkar-Rohanpreet Singh पहुंचें जोधपुर, कटरीना-विक्की की शादी में करेंगे परफॉर्म!

एयरपोर्ट से सामने आए इस वीड‍ियो में नेहा और रोहनप्रीत गार्ड्स के साथ नजर आए. भीड़ उनकी तस्वीरें लेने को कोश‍िश कर रही थी, लेक‍िन गार्ड बार-बार उन्हें पीछे कर नेहा और रोहनप्रीत के लिए जगह बना रहा था.

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • राजस्थान में कटरीना-विक्की की शादी
  • नेहा-रोहनप्रीत करेंगे परफॉर्म
  • जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ स्टार कपल

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को बस कुछ ही दिन बचे हैं. शादी की पूरी तैयार‍ियां हो चुकी हैं और अब लगता है उनकी वेड‍िंग में परफॉर्म कर रहे स्टार्स भी वेड‍िंग वेन्यू पहुंच रहे हैं. शन‍िवार को बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. जोधपुर में इस वक्त स्टार कपल का होना, एक ही बात का इशारा कर रहा है जो सभी जानते हैं. 

Advertisement

एयरपोर्ट से सामने आए एक वीड‍ियो में नेहा और रोहनप्रीत गार्ड्स के साथ नजर आए. भीड़ उनकी तस्वीरें लेने को कोश‍िश कर रही थी, लेक‍िन गार्ड बार-बार उन्हें पीछे कर नेहा और रोहनप्रीत के लिए जगह बना रहा था. जोधपुर एयरपोर्ट से पहले दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर शन‍िवार सुबह देखा गया था. इस वीड‍ियो के आने के बाद से ही लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों कटरीना और विक्की की शादी में परफॉर्म करने पहुंचे हैं. अब ये तो आने वाले कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा कि नेहा और रोहनप्रीत आखिर जोधपुर किसलिए से गए थे. 

Vicky Kaushal की शादी पर Kiara Advani की चुप्पी, बोलीं 'मुझे तो बुलाया नहीं है'

फराह खान करेंगी कोर‍ियोग्राफी! 

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि कटरीना और विक्की की शादी में कोर‍ियाग्राफर फराह खान और डायरेक्टर करण जौहर संगीत नाइट को कोरियोग्राफ करेंगे. फराह खान कटरीना कैफ की साइड की कोरियोग्राफी करेंगी, जबकि करण जौहर लड़कों वालों की साइड की कोरियोग्राफी करेंगे. इस लिस्ट में वरुण धवन और पत्नी नताशा दलाल समेत सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का नाम भी शामिल है. 

Advertisement

भाई विक्की कौशल की शादी में गर्लफ्रेंड शारवरी वाघ संग शामिल होंगे भाई सनी कौशल

 3 दिसंबर को किया कोर्ट मैर‍िज? 

खबरों की मानें तो कटरीना और विक्की ने 3 दिसंबर को कोर्ट मैर‍िज की है. हालांकि अभी तक इस खबर को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं चर्चा है क‍ि कपल 9 दिसंबर को जोधपुर, सवाई माधोपुर के सिक्कस सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेने वाले हैं. शादी में मेहमानों के लिए हर तरह का इंतजाम कर लिया गया है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement