Advertisement

रोहनप्रीत की एक्स कर रही हैं कॉल! नेहा कक्कड़ ने की पोस्ट, सिंगर बोले- मैंने कुछ नहीं किया

दरअसल, रोहनप्रीत के सॉन्ग का नाम है एक्स कॉलिंग. नेहा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-rohanpreetsingh‘s #ExCalling. साथ ही उन्होंने गुस्से वाला इमोजी भी बनाया. नेहा का ये कैप्शन चर्चा में बना हुआ है. इसी पर रोहनप्रीत ने भी रिप्लाई करते हुए कमेंट किया. उन्होंने लिखा- नेहू, सच्ची में मैंने कुछ नहीं किया.

रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

सिंगर नेहा कक्कड़ हैप्पी प्लेस में हैं. वो शादी के बंधन में बंध गई हैं. रोहनप्रीत सिंह संग अपनी नई जिंदगी जी रही हैं. हाल ही में नेहा ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह के सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर के साथ नेहा ने जो रिएक्शन दिया वो चर्चा में बना हुआ है.

दरअसल, रोहनप्रीत के सॉन्ग का नाम है एक्स कॉलिंग. नेहा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-rohanpreetsingh‘s #ExCalling. साथ ही उन्होंने गुस्से वाला इमोजी भी बनाया. नेहा का ये कैप्शन चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement

इसी पर रोहनप्रीत ने भी रिप्लाई करते हुए कमेंट किया. उन्होंने लिखा- नेहू, सच्ची में मैंने कुछ नहीं किया. नेहा और रोहनप्रीत का ये क्यूट सा जैस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है.


देखें: आजतक LIVE TV  
 

कब हुई नेहा की शादी?
बता दें कि नेहा की शादी बहुत चर्चा में रहीं. नेहा ने अपने बॉयफ्रेंड और सिंगर रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर को शादी कर ली थी. नेहा लगातार अपनी शादी और रिसेप्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं.  नेहा की हल्दी, मेहंदी, संगीत, रिंग सेरेमनी सभी खूब चर्चा में रहा. नेहा की शादी दिल्ली में हुई. हल्दी-मेहंदी के फंक्शन भी दिल्ली में हुए. इसके बाद वो चंडीगढ़ गईं. और अब वो मुंबई आ गई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर रोहनप्रीत संग उन्हें स्पॉट किया गया था.

Advertisement

इसके अलावा शादी के ऑउटफिट के लिए नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हुई हैं. उनके वेडिंग आउटफिट्स की तुलना अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग आउटफिट्स से की गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement