Advertisement

ईशान खट्टर की लाइफ का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं Ananya Panday, Neliima Azeem ने दोनों के रिलेशनशिप पर कही ये बात

नीलिमा अजीम ने बताया कि अनन्या, उनके परिवार का एक अहम हिस्सा हैं. लाइफ का वह जरूरी हिस्सा बन चुकी हैं. अनन्या ने उनसे डांसिंग भी सीखी हुई है. अनन्या, शाहिद और मीरा की बहुत अच्छी दोस्त हैं.

नीलिमा अजीम, ईशान खट्टर नीलिमा अजीम, ईशान खट्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • शाहिद की अच्छी दोस्त हैं अनन्या
  • नीलिमा से सीख चुकी हैं डांस

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और अनन्या पांडे के रिलेशनशिप की चर्चा हर ओर है. लंबे समय से दोनों का नाम जुड़ता आ रहा है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी डेटिंग रूमर्स पर विराम नहीं लगाया है, लेकिन दोनों का मुंबई में साथ स्पॉट होना, इस बात को बताता है कि दोनों की बॉन्डिंग कुछ खास और अलग है. शाहिद कपूर के घर अनन्या अक्सर जाते हुए स्पॉट हुई हैं. ईशान और अनन्या, दोनों ही एक-दूसरे की पोस्ट्स पर भी काफी रिएक्ट करते नजर आते हैं. अब हाल ही में ईशान की मां नीलिमा अजीम ने अनन्या संग उनकी दोस्ती पर विराम लगा दिया है. 

Advertisement

नीलिमा ने कही यह बात
इंडिया टुडे संग बातचीत में नीलिमा अजीम ने बताया कि अनन्या, उनके परिवार का एक अहम हिस्सा हैं. लाइफ का वह जरूरी हिस्सा बन चुकी हैं. अनन्या ने उनसे डांसिंग भी सीखी हुई है. अनन्या, शाहिद और मीरा की बहुत अच्छी दोस्त हैं. ईशान खट्टर की लाइफ का वह महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं. ईशान और अनन्या दोनों ही अच्छे दोस्त हैं. ईशान के दोस्तों के साथ भी अनन्या की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. 

ईशान खट्टर फूलों का गुलदस्ता लिए Ananya Panday से मिलने पहुंचे? वायरल है ये वीडियो

हाल ही में अनन्या पांडे की फिल्म 'गहराइयां' रिलीज हुई थी, जिसे देखने के बाद ईशान ने इंस्टाग्राम पर अनन्या की तारीफ की थी. अनन्या की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने उसपर ब्रावो लिखा था. ईशान ने गहराइयां में अनन्या के अभिनय की तारीफ की. दोनों ही एक-दूसरे की हौसलाफजाई करते नजर आते हैं. कभी-कभी दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है, जैसे दोनों एक-दूसरे की पोस्ट्स पर फनी कॉमेंट्स करते हैं.

Advertisement

ईशान खट्टर ने किया अनन्या पांडे को बर्थडे विश, बोले- हमेशा तुम्हारे साथ प्यार रहे

अनन्या की बात करें तो फिल्म में एक्ट्रेस ने टिया का रोल प्ले किया है. अनन्या की जिस पोस्ट को शेयर कर के ईशान ने कमेंट किया है उसमें लिखा था कि- टिया के कई सारे मूड्स. इस रोल को प्ले करना मेरे लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. उनकी इनोसेंस, पेशेंस, इनसेक्योरिटी, मैच्योरिटी, लॉयलिटी, लव और हार्टब्रेक. टिया के ये सारे मूड्स मेरे साथ हमेशा जिंदा रहेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement