
शाहरुख खान की पठान का जब से पहला लुक ही रिलीज हुआ है, तब से ही फैंस के बीच फिल्म का जबरदस्त बज बन चुका है. हाल ही में फिल्म का गाना रिलीज हुआ, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन्स देखने को मिले. कई लोगों को गाना बेहद पसंद आया तो कई यूजर्स ने मीम बनाने शुरू कर दिए. इस बीच फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री का भी एक इनडायरेक्ट रिएक्शन ट्वीट वायरल हुआ. जिसे लेकर शाहरुख खान के फैंस ने उनकी क्लास लगा दी.
रील वीडियो जैसा लगा गाना
12 दिसबंर को फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को रिलीज के पहले ही घंटे में एक मिलियन व्यूज मिल गए. फैंस के बीच गाना जबरदस्त हिट हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर दीपिका के डांस मूव्स को लेकर फनी मीम्स भी बन रहे हैं, जो कि काफी वायरल हुए. जहां सब ने इस गाने पर सीधा रिएक्शन दिया. वहीं द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस पर घुमा फिरा के अपना रिव्यू दिया.
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा- पहले इंस्टा रील्स बॉलीवुड सॉन्ग्स की गंदी कॉपी लगते थे. अब बॉलीवुड के गाने इंस्टा रील्स की गंदी कॉपी लगते हैं. शाहरुख के फैंस को विवेक के इस ट्वीट का इशारा समझते देर नहीं लगी. उन्होंने कमेंट सेक्शन में विवेक को ज्ञान देना शुरू कर दिया.
फैंस ने लगाई क्लास
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा- पहले इंस्टा रील्स बॉलीवुड सॉन्ग्स की गंदी कॉपी लगते थे. अब बॉलीवुड के गाने इंस्टा रील्स की गंदी कॉपी लगते हैं. शाहरुख के फैंस को विवेक के इस ट्वीट का इशारा समझते देर नहीं लगी. उन्होंने कमेंट सेक्शन में विवेक को ज्ञान देना शुरू कर दिया. विवेक के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने उन्हें उन्ही के एक पुराने ट्वीट की याद दिलाई. जो उन्होंने शाहरुख खान को सुपरस्टार बताते हुए लिखी थी. वहीं एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा- भाई, हर चीज की अति बुरी होती है.
पठान के बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण का अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है. दीपिका ने बिकिनी पहन कई किलर डांस मूव्स किए हैं. वहीं शाहरुख खान ने भी अपने सिक्स पैक एब्स को फ्लॉन्ट किया है. फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.