Advertisement

Nia Sharma dance video: चोली के पीछे क्या है गाने पर निया शर्मा का डांस, वायरल हुआ वीडियो

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी एक और वीडियो शेयर कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो में ट्रांजिशन इफेक्ट लगाते हुए अपने दो लुक को दिखाया है.

nia sharma nia sharma
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • अपनी अदाओं से निया ने फिर किया फैंस दो दीवाना
  • फुल व्हाइट में नजर आईं निया शर्मा

टीवी की मोस्ट पॉपुलर और मोस्ट हॉटेस्ट एक्ट्रेस निया शर्मा की अदाओं पर उनके फैंस मर मिटते हैं. निया भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को जोड़े रखती हैं. फैंस उनके हर लुक को लेकर क्रेजी हैं. निया अपनी कई वीडियो शेयर करती रहती हैं. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर लुक में निया जचती हैं . 

Advertisement

दो लुक में की रील शेयर

इसी बीच निया ने अपनी बेहद सिजलिंग ट्रांजिशन वीडियो शेयर की हैं. जिसमें निया का वेस्टर्न और ट्रेडिशनल लुक नजर आ रही हैं. पहले निया ने व्हाइट कलर का प्लाजों और टॉप पहन रखा है, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का नैकलेस पहन अपने लुक को कंप्लीट किया है. वहीं दूसरे में निया ब्लैक लहंगे में नजर आ रही हैं. जिसके साथ उन्होंने नथनी पहनी हुई है.

Monalisa top Bikini Photos: समंदर किनारे मोनालिसा का ग्लैमरस अंदास, तस्वीरों ने बढ़ाया टेम्परेचर

चोली के पीछे क्या है गाने पर किया डांस

वीडियो में निया पहले वेस्टर्न आउटफिट में चोली के पीछे क्या है गाने पर अपनी अदाएं दिखा रही हैं, और फिर ट्रेडिशनल में इमरान खान के गाने एमप्लीफायर गाने पर लुक दे रही हैं, वीडियो शेयर करते हुए निया ने लिखा हाए, ट्रिप्पी फील्स...निया की इस वीडयो पर फैंस लगातार प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

देर रात धर्मेद्र ने किया ट्वीट, परेशान फैन ने बोला- सो जाओ सर, मिला ये जवाब 

दो घूंट में निया बनी सेंसेशन

निया शर्मा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, एक हजारों में मेरी बहना टीवी सीरियल करने के बाद निया शर्मा की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी. निया अब कई म्यूजिक वीडियो में नजर आने लगी हैं. हाल ही में निया शर्मा का रिलीज हुआ गाना दो घूंट फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. इस गाने में निया ने अपनी सेंसेशन अदाओं से फैंस को फिर एक बार अपना दीवाना बना दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement