Advertisement

अवॉर्ड फंक्शन के रेड कारपेट पर Priyanka Chopra की ड्रेस संभालते दिखे Nick Jonas, प्यार देख फैंस बोले- Awww...

निक ने इवेंट से प्रियंका संग दो रोमांटिक फोटोज अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. पहले फोटो में निक और प्रियंका प्यार से एक दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं, जबिक दूसरे फोटो में प्रियंका का पोज चर्चा में बना हुआ है. लेडी लव प्रियंका संग फोटो शेयर करते हुए निक ने कैप्शन लिखा- स्टार ऑफ द शो.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • प्रियंका की ड्रेस संभालते दिखे निक
  • सोशल मीडिया पर वायरल कपल का वीडिया
  • रोमांटिक बॉन्डिंग पर फिदा हो रहे फैंस

स्टार कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रोमांटिक बॉन्डिंग और प्यार की सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी मिसाल दी जाती है. दोनों जिस शिद्दत से एक दूसरे को देखते हैं, उसी से उनके प्यार की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब निक जोनस ने अपनी लेडी लव प्रियंका पर प्यार बरसाते हुए उनके साथ कुछ स्पेशल फोटोज शेयर किए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

Advertisement

निक ने प्रियंका को बताया 'स्टार'

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हाल ही में एक दूसरे के साथ ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड्स 2021 इवेंट अटेंड किया. इस इवेंट में प्रियंका ने अपने लुक और स्टाइल से पूरी लाइमलाइट लूट ली. खुद निक जोनस ने भी प्रियंका को इस शो का स्टार बताया है. 

निक ने इवेंट से प्रियंका संग दो रोमांटिक फोटोज अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. पहले फोटो में निक और प्रियंका प्यार से एक दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं, जबिक दूसरे फोटो में प्रियंका का पोज चर्चा में बना हुआ है. लेडी लव प्रियंका संग फोटो शेयर करते हुए निक ने कैप्शन लिखा- स्टार ऑफ द शो.


Salman Khan को पुलिस के रोल में कौन लगता है बेस्ट? सुपरस्टार ने लिया बेहद खास नाम

Advertisement

प्रियंका की ड्रेस संभालते दिखे निक
अवॉर्ड फंक्शन के रेड कारपेट से प्रियंका और निक का एक क्यूट वीडियो भी वायरल हो रहा है. रेड कारपेट पर फोटो क्लिक कराने से पहले निक प्रियंका की ड्रेस को सेट करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निकयंका का यह मोस्ट लवेबल वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस निक के इस जेस्चर पर फिदा हो रहे हैं और उन्हें एक जेंटलमैन और आइडल पार्टनर बता रहे हैं. 

 

दीपिका कक्कड़ से गिन्नी चतरथ तक, सास के साथ कैसे हैं टीवी के इन सेलेब्स के रिश्ते 

ऐसा है स्टार कपल का लुक
अवॉर्ड फंक्शन में प्रियंका के लुक ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. प्रियंका ने इवेंट में टॉप टू बॉटम प्रिंटेड बॉडी सूट पहना. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ओवरकोट कैरी किया, जिसमें लंबी टेल है. अपने इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने डायमंड नेकपीस और ईयररिंग्स ,भी कैरी किए. 

मेकअप की बात करें तो उन्होंने ब्राउन न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ आंखों को आइलाइनर की मदद से डिफाइन किया है.  बालों में एक्ट्रेस ने बन बनाया हुआ है. वहीं दूसरी ओर निक जोनस ब्लैक सूट में नजर आए. ब्लैक सूट को निक ने रेड टी शर्ट के साथ पेयर अप किया. इस लुक में निक भी काफी हैंडसम दिखे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement