Advertisement

Nikamma Box Office Collection Day 3: अक्षय के बाद बॉक्स ऑफिस पर शिल्पा शेट्टी की फ‍िल्म का हाल बुरा, हटाए गए शो

न‍िकम्मा फ्लॉप कैटेगरी में आने वाली इस साल की अगली फिल्म बन चुकी है. इससे पहले शाह‍िद कपूर की जर्सी, जॉन अब्राहम की अटैक, आयुष्मान खुराना की अनेक और अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज भी लोगों को इंप्रेस करने में नाकामयाब हुई थी.

श‍िल्पा शेट्टी श‍िल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • अक्षय के बाद फ्लॉप हुई श‍िल्पा की फिल्म
  • दर्शकों ने फिल्म को नकारा

Nikamma Box Office Collection Day 3: श‍िल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म निकम्मा बॉक्स ऑफ‍िस पर बुरी तरह पिट गई है. फिल्म की कहानी और ना इसके ग्लैमर का तड़का काम आया. अक्षय कुमार की हाल‍िया रिलीज फ‍िल्म पृथ्वीराज के बाद श‍िल्पा शेट्टी की निकम्मा औंधे मुंह बॉक्स ऑफ‍िस पर ग‍िर पड़ी है. इसी के साथ श‍िल्पा शेट्टी का कमबैक भी बेजान साब‍ित हुआ है. 

Advertisement

फिल्म ने अपने फर्स्ट ओपन‍िंग डे में महज 51 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 47 लाख रुपये की कमाई की. पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन मिलाकर न‍िकम्मा 98 लाख रुपये जुटा पाई. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में ग‍िरावट के बाद तीसरे दिन भी फिल्म कुछ खास नहीं कमा पाई है. रिपोर्ट्स हैं क‍ि फिल्म के कई शोज कैंस‍िल कर दिए गए हैं.  

Brahmastra में दीपिका पादुकोण! ट्रेलर में दिखी इस हीरोइन को आपने किया नोटिस?

फ्लॉप कैटेगरी की अगली फिल्म बनी न‍िकम्मा 

ऐसे में न‍िकम्मा फ्लॉप कैटेगरी में आने वाली इस साल की अगली फिल्म बन चुकी है. इससे पहले शाह‍िद कपूर की जर्सी, जॉन अब्राहम की अटैक, आयुष्मान खुराना की अनेक और अक्षय कुमार का मैग्नम ओपस पृथ्वीराज भी लोगों को इंप्रेस करने में नाकामयाब हुई थी. श‍िल्पा और अक्षय, बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की फिल्मों का इस तरह पिटना, फैंस के लिए निराशाजनक है. 

Advertisement

 

ना शादी हुई थी, ना बच्चे थे... 31 साल में दलीप ताहिल ने किया आमिर के पिता का रोल, बताया कैसे हुई कास्टिंग?

दर्शकों को पसंद नहीं आई फिल्म 

डायरेक्टर सब्बीर खान के निर्देशन में बनी न‍िकम्मा में श‍िल्पा के अलावा अभ‍िमन्यु दसानी और शर्ली सेत‍िया लीड रोल में थे. वहीं समीर सोनी सर्पोट‍िंग कास्ट में दिखे. य शर्ली सेठ‍िया की डेब्यू मूवी और श‍िल्पा की कमबैक फिल्म थी. लेक‍िन शर्ली और श‍िल्पा दोनों के लिए न‍िकम्मा, न‍िकम्मा बनकर ही रह गई. न‍िकम्मा 17 जून को रिलीज हुई थी. यह एक ट‍िप‍िकल बॉलीवुड मसाला फिल्म है. फिल्म रिलीज के बाद ना तो इसे ऑड‍ियंस का और ना ही क्रिट‍िक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.  खबरें ये भी आ रही हैं कि फिल्म के कई शो सिनेमाघरों में कैंसि‍ल कर दिए गए हैं. श‍िल्पा की फिल्म का ऐसा हाल किसी ने नहीं सोचा था. अब देखना होगा बाकी फिल्में बॉक्स ऑफ‍िस पर क्या करती हैं.   

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement