Advertisement

Nikamma Box Office Day 1: सुपर फ्लॉप साबित हुई Shilpa Shetty की 'निकम्मा'? फर्स्ट डे की कमाई ने किया निराश

Nikamma Box Office Day 1: 'निकम्मा', एक्टर अभिमन्यु दसानी की तीसरी फिल्म है. अपनी पहली फिल्म में भाग्यश्री के बेटे दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब हुए थे. लेकिन दूसरी और तीसरी फिल्म से ये कुछ फीके पड़ते नजर आ रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • शिल्पा ने फिल्मों में किया कमबैक
  • 17 जून को रिलीज हुई फिल्म

Nikamma Box Office Day 1: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाये हुए थीं. इसलिये फैंस उनकी कमबैक फिल्म 'निकम्मा' को लेकर काफी एक्साइटेड थे. 'निकम्मा' के जरिये सालों बाद दर्शक शिल्पा को पर्दे पर देखने वाले थे. इसलिये इतना एक्साइटमेंट तो बनता ही है. आखिरकार वो दिन भी आया जब 17 जून 2022 को शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'निकम्मा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई. वहीं अब मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन भी सामने आ चुका है.

Advertisement

'निकम्मा' का फर्स्ट डे कलेक्शन 
इस फ्राइडे थिएटर्स में शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म निकम्मा रिलीज हुई. फिल्म में शिल्पा के अलावा शर्ली सेतिया और अभिमन्यु दसानी भी अहम भूमिका में हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी हल्ला मचा हुआ था. पर दुख की बात ये है कि शिल्पा की फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नाकार दिया है. ओपनिंग डे पर ही फिल्म का काफी बुरा हाल नजर आया.


बॉयफ्रेंड Adil के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं Rakhi Sawant, फिर छुपाना पड़ा मुंह, Video

ट्रेड एनालिस्ट के ट्वीट के मुताबिक, 1250 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 51 लाख रुपये का बिजनेस किया है. फर्स्ट डे पर फिल्म का इतना बुरा हाल होगा, इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. वीकेंड पर मूवी से थोड़ी ज्यादा कमाई की आस है, लेकिन अगर दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म का बिजनेस अच्छा नहीं रहा, तो ये मेकर्स के लिये दिक्कत वाली बात साबित हो सकती है. 

Advertisement

ओटीटी या थिएटर्स, कहां रिलीज होगी Akshay Kumar की 'राम सेतु'? जानिए नया अपडेट

दूसरी फिल्म में नहीं चला अभिमन्यु का जादू
'निकम्मा', एक्टर अभिमन्यु दसानी की तीसरी फिल्म है. अपनी पहली फिल्म में भाग्यश्री के बेटे दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब हुए थे. लेकिन दूसरी और तीसरी फिल्म से ये कुछ फीके पड़ते नजर आ रहे हैं. फिल्म ना चलने की वजह क्या है ये फिल्म देख कर ही बताया जा सकता है. आप बताइये अब तक फिल्म देखने गये या नहीं?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement