Advertisement

निक्की तंबोली पर बोले आराध्य मान, उनसे बेहतर शायद ही कोई को-स्टार हो

इस साल का खास बर्थडे एंथम बहुत जल्द दस्तक देने वाला है और फैंस इस नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं आराध्य मान ने अपने इसी गाने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया.

आराध्य मान आराध्य मान
aajtak.in
  • नई दिल्लब,
  • 29 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

आराध्य मान ने इंटरनेट सेंसेशन अवनीत कौर के साथ 'तेरा हूं ना' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है और अब वो बिग बॉस 14 फाइनलिस्ट निक्की तंबोली के साथ आनेवाले म्यूजिक वीडियो 'बर्थडे पारी' में  धूम मचाने के लिए तैयार हैं. 

अब तो फैंस भी इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन साथ देखने के लिए काफी बेताब हैं. को-स्टार निक्की तंबोली के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर आराध्य ने कहा "निक्की बेहद ही बेहतरीन को-स्टार हैं. उनके साथ काम करना काफी मजेदार है. मुझे उनके साथ इस गाने की शूटिंग करते हुए बहुत मजा आया. ऐसा लग रहा था कि मानो हम काम नहीं बल्कि वाकई पार्टी कर रहे थे. निक्की तंबोली से बेहतर शायद ही कोई को-स्टार हो सकता है, और मुझे यकीन है के फैंस को इस बर्थडे एंथम में हमारी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आएगी.

Advertisement

 

बर्थडे पार्टी यूट्यूब पर ट्रेंड

आराध्य ने कहा "मैं बेहद शुक्रगुजार हूं कि बर्थडे पार्टी सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसे रिलीस हुए एक दिन भी नहीं हुआ और लोगों के दिलों में यह अपनी जगह बना रहा है. सुबह उठते ही यह देखना सच में सुकूँ देता है. मैं बहुत खुश हूं. बर्थडे पार्टी सॉन्ग में आराध्य मान और निक्की तंबोली मुख्य भूमिका में हैं. इस गाने को मीत ब्रोस ने कंपोज किया है, तो वहीं इसे कोरियोग्राफ किया है मुदस्सर खान ने. इसका निर्माण किया है समीर जुनैदी कि ट्रांस मीडिया फिल्म्स ने.

राखी-सोनाली से की लड़ाई

बता दें कि निक्की तंबोला ने बिग बॉस 14 के घर पर अपना लंबा सफर तय किया. इस दौरान राहुल वैद्य और जान कुमार शानु संग उनकी ज्यादा नजदीकियां देखने को मिली. मगर वे अपने बर्ताव की वजह से लगातार चर्चा में बनी रहीं. सोनाली फोगाट और राखी सावंत से उनकी लड़ाई देखने को मिली. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement