Advertisement

नितिन देसाई ने डिजाइन किया था अपनी मौत का सेट, सुसाइड नोट में बताई थी आखिरी इच्छा...

नितिन देसाई सुसाइड केस में बड़े खुलासे हो रहे हैं. नई जानकारी के मुताबिक, आर्ट डायरेक्टर ने अपने सुसाइड का सेट डिजाइन किया था. उनके शव के पास से एक कागज का टुकड़ा मिला था, जिसमें उनकी आखिरी इच्छा लिखी हुई थी. नितिन देसाई चाहते थे कि उनका अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियो में हो. ये स्टूडियो उनके दिल के बहुत करीब था.

नितिन देसाई नितिन देसाई
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई ,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड गलियारों में मातम पसरा है. हर कोई उनके जिंदगी खत्म करने के कदम पर हैरानी जता रहा है. नितिन देसाई ने फेमस एनडी स्टूडियो में अपनी जान ले ली. उनके सुसाइड की वजह पैसों की तंगी बताई जा रही है. सुनने में आया है वो 180 करोड़ के कर्ज में डूबे थे. अब उनके सुसाइड केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. जो किसी को भी चौंका सकता है.

Advertisement

प्लान्ड था नितिन देसाई का सुसाइड
जानकारी के मुताबिक, फिल्मों के भव्य सेट डिजाइन करने वाले नितिन देसाई ने अपनी मौत का सेट भी डिजाइन किया था. एनडी स्टूडियो के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले मयूर ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म का आर्ट सेट डिजाइन करने वाले नितिन देसाई ने अपनी मौत का भी सेट डिजाइन किया था. चश्मदीद की मानें तो देसाई ने आत्महत्या करने से पहले एक बड़ा धनुष बाण तैयार किया था. इस धनुष बाण के बीचों बीच नितिन देसाई ने फंदे से लटककर आत्महत्या की. एक टेप रिकॉर्डर भी पुलिस को मिला है जिसे सुसाइड नोट माना जा रहा है.

नितिन देसाई की आखिरी इच्छा
दूसरी तरफ, नितिन देसाई के यहां काम करने वाले पूर्व कर्मचारी सचिन मोरे ने भी अहम डिटेल शेयर की है. सचिन नितिन देसाई के स्टूडियो में 1 साल पहले तक काम करते थे. जैसे ही उन्हें पता चला कि नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली है वो तुरंत स्टूडियो पहुंचे. उनके मुताबिक, नितिन देसाई के पास एक कागज का टुकड़ा मिला था, जिसमें लिखा था कि उनका अंतिम संस्कार वहीं स्टूडियो में ही किया जाए, क्योंकि एनडी स्टूडियो उनके दिल के बहुत करीब है.

Advertisement

कब होगा नितिन देसाई का अंतिम संस्कार?
रायगढ़ के SP सोमनाथ घाड़गे ने बताया कि नितिन देसाई की आत्महत्या के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद हम उनके कार्यालय में आए. जिस जगह वारदात हुई वहां पर पूरा पंचनामा किया और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल और संबंधित चीजों को जब्त किया. हमने यहां के केयर टेकर समेत जो भी लोग मौजूद थे उनके बयान दर्ज किए हैं. उनकी आखिरी इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियो में हो.

नितिन देसाई के पार्थिव शरीर को परिवार के अनुरोध पर फिलहाल जेजे अस्पताल में रखा गया है. कुछ परिवारवाले विदेश से आने वाले हैं, तब तक के लिए शव अस्पताल में रखा गया है. नितिन देसाई का अंतिम संस्कार शुक्रवार को एनडी स्टूडियो, कर्जत में होगा. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या सामने आया?

रायगढ़ पुलिस ने बताया कि जेजे अस्पताल के 4 डॉक्टरों ने नितिन देसाई का पोस्टमार्ट किया. शुरुआती जांच में मौत की वजह फांसी के फंदे से लटकना बताई गई है. 


फेमस आर्ट डायरेक्टर थे नितिन देसाई
नितिन देसाई ने बुधवार सुबह फांसी लगाकर जान दी. उनकी मौत की खबर ने फैंस और सेलेब्स दोनों को हैरान किया. 9 अगस्त को वो अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले थे, मगर इससे पहले उन्होंने मौत को गले लगा लिया. नितिन देसाई ने कई फिल्मों और टीवी शोज के सेट डिजाइन किए थे. इनमें हम दिल दे चुके सनम, राजू चाचा, देवदास, जोधा अकबर, लगान, बाजीराव मस्तानी शामिल हैं. अपने बेहतरीन काम के लिए उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्टर का 4 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. वो तीन बार फिल्मफेयर बेस्ट आर्ट डायरेक्शन अवॉर्ड जीते. वो स्क्रीन और IFA अवॉर्ड से भी नवाजे गए थे.

Advertisement

नितिन देसाई का मुंबई के कर्जत में 52 एकड़ में फैला एनडी स्टूडियो है. उन्होंने 2005 में इसकी स्थापना की थी. उनके इस आलीशान स्टूडियो में जोधा अकबर, स्लमडॉग मिलियनेयर, बाजीराव मस्तानी, चक्रवर्ती सम्राट अशोक, प्रेम रतन धन पायो, ताज महल, प्यार की ये एक कहानी जैसी फिल्मों के सेट लगे थे. 

किस वजह से नितिन देसाई ने किया सुसाइड?
जानकारी मिली है कि नितिन देसाई 180 करोड़ का कर्ज चुका नहीं पा रहे थे. इसी वजह से वो परेशान भी थे. उनके मौत की वजह भी यही लोन बताया जा रहा है. आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने वित्तीय कंपनी सीएफएम से 180 करोड़ रुपये का लोन लिया था. 2016 और 2018 में ये लोन एग्रीमेंट हुआ था. इसके लिए नितिन देसाई ने 42 एकड़ जमीन गिरवी रखी थी. लोन रिकवर करने की कई बार कोशिश हुई लेकिन कंपनी को सफलता नहीं मिली. आख‍िरकार कंपनी ने संपत्ति जब्त कर गिरवी रखी जमीन की वसूली के लिए सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की अनुमति मांगी. ये प्रस्ताव पिछले साल सितंबर में दिया गया था जो अब तक वैसा ही है. 

नितिन देसाई की मौत पर FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने आज तक डॉट इन से बातचीत में अहम खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनपर बड़ा कर्ज था. अपने स्टूडियो पर उन्होंने बहुत रुपये खर्च किए थे. लेकिन उन्हें रिटर्न अच्छा नहीं मिल रहा था. कोविड लॉकडाउन के बाद से हालात और बिगड़ने लगे थे. एनडी स्टूडियो में 10-15 स्टेज लगे हैं, उनमें से बस एक-दो में ही शूटिंग चल रही थी. उनका कर्ज बढ़ते जा रहा था. इससे नितिन देसाई काफी परेशान थे.

Advertisement

फिलहाल नितिन देसाई के मौत मामले की जांच चल रही है. देखना होगा सुसाइड केस में और क्या नए खुलासे होते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement