Advertisement

तीन पार्टस में रिलीज होगी रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण', दिखेगी हनुमान की पूरी कहानी, सनी देओल निभाएंगे किरदार

कुछ समय से लोगों में 'रामायण' को लेकर क्रेज फिर दोबारा जाग गया है और ये क्रेज 'दंगल' फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने पैदा किया है. काफी समय से फिल्ममेकर रामायण पर काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले उनकी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थीं जिसके बाद से फिल्ममेकर ने सेट पर फोन लाने से इनकार कर दिया था.

रणबीर कपूर, साई पल्लवी, सनी देओल रणबीर कपूर, साई पल्लवी, सनी देओल
भावना अग्रवाल
  • मुंबई ,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

बॉलीवुड में आजतक कई फिल्ममेकर्स आए हैं जिन्होंने रामायण जैसी पौराणिक कथा पर फिल्म बनाने की कोशिश की है, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे रहे हैं जो कामयाब हो पाए हैं. कई रामायण को आज के समय के हिसाब से ढालकर दिखाने की कोशिश में चूक गए, तो कई बहुत कुछ अलग दिखाने के चक्कर में. 

नीतीश की 'रामायण' का बज

Advertisement

पिछले साल आई फिल्म 'आदिपुरुष' भी रामायण की कहानी पर ही बनाई गई थी जिसे आज के समय के हिसाब से बनाकर दर्शकों को दिखाने की कोशिश की गई थी लेकिन ऑडियंस ने उसे साफ नकार दिया. फिल्म का बजट काफी बड़ा बताया गया था. भारी VFX के कारण फिल्म में स्पेशल इफेक्टस डालने की कोशिश की गई लेकिन वो नाकाम रहीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. 

लेकिन कुछ समय से लोगों में 'रामायण' को लेकर क्रेज फिर दोबारा जाग गया है और ये क्रेज 'दंगल' फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने पैदा किया है. काफी समय से फिल्ममेकर रामायण पर काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले उनकी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थीं जिसके बाद से फिल्ममेकर ने सेट पर फोन लाने से इनकार कर दिया था. फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी मेन लीड में हैं. दोनों भगवान राम और मां सीता का किरदार निभाते नजर आएंगे. 

Advertisement

तीन पार्ट में होगी रामायण

ऐसा माना जा रहा है कि रामायण को फिल्म मेकर नितेश तिवारी तीन पार्ट में बनाने का सोच रहे हैं. आजतक से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग फिलहाल मुंबई में फिल्म सिटी में हो रही है. सूत्रों का कहना है, 'नितेश तिवारी की रामायण तीन पार्ट में बनाई जाएगी जिसकी पहली फिल्म राम और सीता की कहानी से लेकर सीता के अपहरण तक दिखाई जाएगी. दूसरी फिल्म सिर्फ हनुमान की कहानी पर बनाई जाएगी जिसमें हनुमान का किरदार सनी देओल निभाएंगे. हालांकि हनुमान के इतिहास और कहानी के बारे ज्यादा नहीं मालूम है, ये फिल्म वनवास और सीता के अपहरण से उनके कनेक्शन पर होगी और तीसरी फिल्म में रावण का सीता के अपहरण के बाद की कहानी को दिखाया जाएगा. फिल्म फिलहाल एक ही साथ शूट की जा रही है ताकि तीनों फिल्मों में कोई लंबा गैप ना हो.'

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन 'जटायू' के किरदार को अपनी आवाज देते नजर आएंगे. तो वहीं दूसरी तरफ, रवि दूबे 'लक्ष्मण', लारा दत्ता 'कैकयी', रकुल प्रीत सिंह 'शुर्पणखा', अरुण गोविल 'राजा दशरथ', और हरमन बावेजा 'विभीषण' के किरदार में नजर आएंगे. 

Advertisement

खबरों की माने तो फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. रणबीर कपूर फिल्म के किरदार के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. वो एक स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो कर रहे हैं जो उन्हें भगवान राम के किरदार में ढलने के लिए काम दिलाएगा. फिल्म की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट फिल्म के मेकर्स द्वारा नहीं की गई है. ऐसे में देखना होगा कि फिल्म मेकर नितेश तिवारी कब अपने फैन्स को फिल्म की रिलीज डेट की खुश खबर सुनाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement