Advertisement

डर्टी पिक्चर एक्ट्रेस का नहीं हुआ मर्डर, कोलकाता पुलिस ने बताया असली कारण

बॉलीवुड फिल्म द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन संग काम कर चुकी एक्ट्रेस आर्या बनर्जी को शुक्रवार को उनके घर में मृत पाया गया था. अब पुलिस ने एक्ट्रेस की ऑटोप्सी होने के बाद बताया है कि आर्या के मर्डर करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि आर्या के शरीर में काफी मात्रा में शराब पाई गई. डॉक्टर्स ने कहा क‍ि एक्ट्रेस को कार्डियक अटैक आया होगा.

आर्या बनर्जी आर्या बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

विद्या बालन की बॉलीवुड फिल्म द डर्टी पिक्चर में नजर आईं एक्ट्रेस आर्या बनर्जी का निधन हो गया है. आर्या को उनके कोलकाता स्थित घर में शुक्रवार को मृत पाया गया था. एक्ट्रेस अपने घर में अकेली रहती थीं. उनकी कामवाली जब शुक्रवार सुबह उनके घर गई तब एक्ट्रेस के दरवाजा ना खोलने पर पुलिस को इत्तला की गई थी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आर्या के मृत शरीर को बाहर निकाला.

Advertisement

मर्डर नहीं है आर्या की मौत, ये है सही कारण?

इसके बाद उन्हें डॉक्टर्स के पास पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया. आर्या की मौत कैसे हुई यह राज जानना बहुत जरूरी था और अब पुलिस ने एक्ट्रेस की ऑटोप्सी होने के बाद बताया है कि आर्या के मर्डर करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि आर्या के शरीर में काफी मात्रा में शराब पाई गई. डॉक्टर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को कार्डियक अटैक आया होगा.

पुलिस के मुताबिक, ''डॉक्टर्स ने आर्या बनर्जी के मर्डर की बात को खारिज कर दिया है. एक्ट्रेस को कार्डियक अटैक होने की संभावना जताई गई है. डॉक्टर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को कार्डियक अटैक हुआ होगा, जिसकी वजह से वह मदद मांगने के लिए चलने की कोशिश कर रही होंगी और गिर गई होंगी.''

Advertisement

उनका पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि आर्या के मृत शरीर के पास पाया गया खून गिरने की वजह से बहा है. उन्होंने कहा, ''उनके पेट में लगभग दो लीटर शराब मिली है. क्योंकि वह अपने मुंह के बल गिरी थीं इसलिए उन्हें चोट लगी और खून निकलने लगा.''

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि पुलिस को आर्या बनर्जी के घर में कई शराब की बोतलें और खून लगे टिश्यू पेपर मिले थे. 33 साल की आर्या की ऑटोप्सी रिपोर्ट में बताया गया है कि वह बीमार थीं और कार्डियक प्रॉब्लम और नेफ्रोटिक सिंड्रोम से जूझ रही थीं. आर्या बनर्जी को उनकी फिल्म डर्टी पिक्चर और लव सेक्स और धोखा में काम करने के लिए जाना जाता है. वह मशहूर बंगाली सितारवादक निखिल बंदोपाध्याय की बेटी थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement