Advertisement

गोवा में साथ नजर आए Nora Fatehi-Guru Randhawa, फैंस बोले 'पंजाब नु एक और परजाई मिल गई'

शन‍िवार को नोरा और गुरु रंधावा को गोवा में समंदर किनारे स्पॉट किया गया था. दोनों समंदर किनारे टहलते एक दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आए. दोनों को इस तरह साथ देखकर, फैंस उनके डेट‍िंग के कयास लगा रहे हैं. इन वायरल फोटोज पर फैंस ने जमकर कमेंट किया है.

नोरा फतेही-गुरु रंधावा नोरा फतेही-गुरु रंधावा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • गोवा में साथ नजर आए नोरा-गुरु रंधावा
  • दोनों की डेट‍िंग की चर्चा

नोरा फतेही बॉलीवुड की टॉप डांसर्स में गिनी जाती हैं, वहीं गुरु रंधावा के गाने, बेहद पॉपुलर हैं. दोनों की रील लाइफ कोलाबोरेशन ने कई लोगों के दिल की धड़कन बढ़ाई है. सोचो अगर दोनों का रियल लाइफ कोलाबोरेशन हो तो क्या होगा. 

शन‍िवार को नोरा और गुरु रंधावा को गोवा में समंदर किनारे स्पॉट किया गया था. दोनों समंदर किनारे टहलते एक दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आए. दोनों को इस तरह साथ देखकर, फैंस उनके डेट‍िंग के कयास लगा रहे हैं. नोरा और गुरु की वायरल फोटोज पर फैंस ने जमकर कमेंट किया है. 

Advertisement

बालों में गजरा, कानों में झुमका डाले आलिया भट्ट ग्रीन-ब्लू साड़ी में दिखीं कमाल, खूबसूरती ने किया कायल

यूजर्स ने किए ये कमेंट 

एक यूजर ने लिखा 'नया कपल'. एक ने लिखा 'चलो एक और परजाई मिल गई पंजाब नू'. एक अन्य ने लिखा 'क्या ये दोनों डेट कर रहे हैं?' एक ने लिखा 'गुरु ने फतेह कर ली नोरा'. 'आल‍िया-रणबीर के बाद अब इनकी बारी.' कई अन्य फैंस ने भी नोरा और गुरु रंधावा की इन तस्वीरों पर उनके अफेयर को लेकर कमेंट किया है. खैर, नोरा और गुरु रंधावा वाकई में डेट कर रहे हैं या फिर ये किसी म्यूज‍िक वीड‍ियो की शूट‍िंग से वायरल फोटोज है, ये तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा.

ब्लू बिकिनी में Mouni Roy का ग्लैमसर अवतार, तस्वीरें देख कहेंगे WOW

Advertisement

इस गाने में नोरा-गुरु ने साथ किया है काम 

नोरा और गुरु ने 'नाच मेरी रानी' म्यूज‍िक वीड‍ियो में साथ काम किया था. यह गाना काफी हिट रहा था. बता दें नोरा ने हाल ही में यूएई में विडकॉन कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था. इस इवेंट में नोरा की परफॉर्मेंस पर ऑड‍ियंस भी झूमने पर मजबूर हो गई थी.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement