Advertisement

ऐसा क्या हुआ जो Nora Fatehi को सेट पर पड़ी स्ट्रेचर की जरूरत, Video देख रह जाएंगे दंग

एक्ट्रेस को स्ट्रेचर से उठाकर नाव से नीचे पानी तक लाया गया. गुरु रंधावा ने इस वीड‍ियो को शेयर कर इसे घर पा ना आजमाने की सलाह दी है. वीड‍ियो में क्रू मेंबर्स के साथ गुरु भी स्ट्रेचर को उठाते नजर आए. नोरा भी थोड़ी डरी हुई नजर आईं.

स्ट्रेचर पर नोरा फतेही स्ट्रेचर पर नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • स्ट्रेचर पर नजर आईं नोरा फतेही
  • डांस मेरी रानी के सेट का वीड‍ियो
  • गुरु रंधावा ने किया शेयर

नोरा फतेही अपने काम को लेकर बहुत सीर‍ियस रहती हैं. वे कई बार अपने सेट पर जख्मी होने के बावजूद भी काम करती नजर आईं हैं. अब ताजा उदाहरण उनके नए म्यूज‍िक वीडियो 'डांस मेरी रानी' का है. गुरु रंधावा ने गाने के सेट से एक वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को स्ट्रेचर पर ले जाते देखा जा सकता है. 

Advertisement

इस कारण नोरा को पड़ी स्ट्रेचर की जरूरत 

वीड‍ियो में नोरा मर्मेड के कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. अपने इस ड्रेस के चलते नोरा मूवमेंट नहीं कर पा रही थीं, जिस कारण उन्हें स्ट्रेचर पर उठाना पड़ा. एक्ट्रेस को स्ट्रेचर से उठाकर नाव से नीचे पानी तक लाया गया. गुरु रंधावा ने इस वीड‍ियो को शेयर कर इसे घर पा ना आजमाने की सलाह दी है. वीड‍ियो में क्रू मेंबर्स के साथ गुरु भी स्ट्रेचर को उठाते नजर आए. नोरा भी थोड़ी डरी हुई नजर आईं. 

The Matrix Resurrections: परफेक्ट शॉट के लिए Keanu Reeves-Carrie Anne ने 46वें फ्लोर से 19 बार लगाई छलांग

इस वीड‍ियो से पहले गुरु रंधावा ने नोरा के साथ अपने अपकमिंग म्यूज‍िक वीड‍ियो से कुछ फोटोज शेयर की थीं. इनमें नोरा पानी में बैठीं और गुरु उन्हें निहारते नजर आ रहे थे. गाने का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. इनमें ब्लॉन्ड हेयर और मर्मेड कॉस्ट्यूम पहनी नोरा बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं. 

Advertisement

लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 हुई, Balika Vadhu की आनंदी ने सरकार को कहा शुक्रिया

गुरु संग अफेयर की थी चर्चा 

कुछ समय पहले दोनों की कुछ और भी फोटोज वायरल हुई थीं. दोनों गोवा में समंदर किनारे टहलते नजर आए थे. फैंस उन्हें साथ देखकर उनके अफेयर की कयास लगा रहे थे. हालांकि अब ये बात साफ हो गई है कि दोनों स्टार्स 'डांस मेरी रानी' वीड‍ियो शूट के लिए गोवा में साथ हैं. नोरा और गुरु रंधावा ने पहले भी 'नाच मेरी रानी' वीड‍ियो में साथ काम किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement