Advertisement

हेवी कॉस्ट्यूम से लगी चोट, पैरों में पड़े छाले, Nora Fatehi ने ऐसे शूट किया 'Dance Meri Rani'

शूट‍िंग के इस 16 मिनट लंबे वीड‍ियो में नोरा ने अपने रिहर्सल्स से लेकर मेकअप, कॉस्ट्यूम और हेयरस्टाइल की क्ल‍िप्स शेयर की हैं. अपने अफ्रीकन डांस स्टाइल के बारे में बताया. रेत पर डांस करने में हो रही मुश्क‍िल और शूट‍िंग लोकेशन के बदलते मौसम का जिक्र किया.

नोरा फतेही नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • नोरा फतेही का डांस मेरी रानी चर्चा में
  • एक्ट्रेस ने दिखाया शूट‍िंग का BTS वीड‍ियो
  • चोट लगने के बाद भी की शूट‍िंग

नोरा फतेही का हाल‍िया रिलीज म्यूज‍िक वीड‍ियो डांस मेरी रानी चर्चा में है. इस गाने में नोरा ने तीन अलग-अलग कॉस्ट्यूम्स पहने हैं. सभी एक-दूसरे से अलग और बेहद स्टाइल‍िश हैं. पर्दे पर भले ही नोरा ने इसे बेहद ग्रेसफुली कैरी किया है पर हकीकत इसके उलट है. नोरा ने अपने यूट्यूब चैनल में शूट‍िंग का बीटीएस वीड‍ियो शेयर किया है. उन्होंने अपने शूट‍िंग का हर पल साझा किया है जिसमें नोरा ये भी बताती नजर आईं कि वे अपने हेवी ड्रेस की वजह से चोट‍िल हो गई थीं. 

Advertisement

पैरों में छाले के बावजूद किया शूट 

शूट‍िंग के इस 16 मिनट लंबे वीड‍ियो में नोरा ने अपने रिहर्सल्स से लेकर मेकअप, कॉस्ट्यूम और हेयरस्टाइल की क्ल‍िप्स शेयर की हैं. अपने अफ्रीकन डांस स्टाइल के बारे में बताया. रेत पर डांस करने में हो रही मुश्क‍िल और शूट‍िंग लोकेशन के बदलते मौसम का जिक्र किया. सुबह के वक्त बहुत ज्यादा गर्मी और शाम होते होते कड़ाके की ठंड. गाने के एक सीक्वेंस में नोरा ने पैरों में घुंघरू बांध रखे हैं, जिस कारण उनके पैरों में छाले पड़ गए. इसके बावजूद उन्होंने शूट‍िंग बंद नहीं की और फटाफट अपना ड्रेस बदल दूसरे सीक्वेंस को शूट किया.

Box Office Collection Day 1: 83 का फर्स्ट डे कलेक्शन सूर्यवंशी-पुष्पा से कम, 15cr से खोला खाता

 

गाने में नोरा ने दो हेवी कपड़े पहने हैं. पहला उनका स‍िल्वर श‍िमरी आउटफ‍िट है और दूसरा मर्मेंड आउटफ‍िट. ये दोनों ही ड्रेस संभालने में नोरा को काफी मुश्क‍िलें हुईं. लेक‍िन मर्मेड ड्रेस की वजह से नोरा चोट‍िल भी हो गईं. वीड‍ियो के एंड में जब नोरा को उनकी क्रू गोद में उठाए नजर आ रही है, तब एक्ट्रेस रोती दिखाई दीं. उन्होंने बताया कि मर्मेड ड्रेस की वजह से उनके पैर टूट जाते. 

Advertisement

Sunny Leone के 'मधुबन' सॉन्ग पर विवाद, मथुरा के पुजारियों ने की गाना बैन करने की मांग

मर्मेड ड्रेस की वजह से नोरा को लगी चोट 

दरअसल, एक क्रू मेंबर मर्मेड कॉस्ट्यूम के फिन साइड को मोड़ रहा था, जिससे नोरा के पैर भी मुड़ रहे थे. इस कारण नोरा दर्द में थीं और रो पड़ीं. उन्होंने वीड‍ियो में बताया कि अगर उनके पैर टूट जाते तो वे व्हीलचेयर पर चलतीं. जबक‍ि उनके लिए डांस कितना जरूरी है और पैरों के ब‍िना वे ये नहीं कर पातीं.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement