Advertisement

Nora Fatehi Instagram Restored: इंस्टाग्राम पर वापस लौटीं नोरा फतेही, अकाउंट डिलीट करने की बताई वजह

नोरा फतेही की इंस्टा पर वापसी के बाद आप उनकी सभी पोस्ट्स को फिर से देख सकते हैं. नोरा के इंस्टा पर 37.6M फॉलोअर्स हैं. फिलहाल नोरा दुबई में अपने दोस्तों के साथ वेकेशन पर हैं. अपने इस शानदार ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस लगातार शेयर कर रही हैं.

नोरा फतेही नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • नोरा फतेही के गाने फैंस के बीच हिट
  • नोरा के इंस्टा पर 37.6M फॉलोअर्स

ग्लैमर गर्ल नोरा फतेही के फैंस को शुक्रवार को तब झटका लगा जब एक्ट्रेस का इंस्टा अकाउंट अचाकन उन्होंने डिलीट देखा. किसी को समझ नहीं आया ये क्या हुआ. लेकिन अब गुडन्यूज ये है कि नोरा फतेही का इंस्टा अकाउंट री-स्टोर हो गया है. उनकी इंस्टा पर फिर से वापसी हो गई है.

इंस्टा पर वापस लौटीं नोरा फेतही

नोरा ने इंस्टा पर कमबैक करने के बाद अपना अकाउंट डिलीट करने की वजह बताई. नोरा ने इंस्टा स्टोरी पर फैंस से माफी मांगते हुए लिखा- सॉरी guys! मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने की कोशिश की गई थी. सुबह से कोई मेरे अकाउंट में घुसने की कोशिश कर रहा था. शुक्र हो इंस्टाग्राम टीम का जिन्होंने तुरंत इस समस्या का सुलझाने में मेरी मदद की.

Advertisement
नोरा का पोस्ट

दाऊद से हसीना तक, इन फिल्मों में दिखाई गई डॉन्स की जिंदगी, Box Office पर हुआ ये अंजाम


दुबई में वेकेशन पर हैं नोरा फतेही

नोरा फतेही की इंस्टा पर वापसी के बाद आप उनकी सभी पोस्ट्स को फिर से देख सकते हैं. नोरा के इंस्टा पर 37.6M फॉलोअर्स हैं. फिलहाल नोरा दुबई में अपने दोस्तों के साथ वेकेशन पर हैं. अपने इस शानदार ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस लगातार शेयर कर रही हैं. नोरा ने एक खौफनाक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे भूखे शेर को अपने हाथों से खाना खिला रही थीं. इस एक्सपीरियंस को नोरा ने डरावना बताया था. 

Sunil Grover Heart Surgery: सुनील ग्रोवर की सर्जरी के बारे में सुनकर लगा Kapil Sharma को झटका! कही ये बात
 

नोरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस का पिछला म्यूजिक वीडियो 'डांस मेरी रानी' जबरदस्त हिट हुआ था. वीडियो में नोरा का लुक शकीरा से इंस्पायर था. नोरा ने धमाकेदार डांस किया था. नोरा के डांस की तुलना शकीरा से भी हुई थी. हालांकि कई लोगों ने नोरा को शकीरा के डांस को कॉपी करने के लिए ट्रोल भी किया था. नोरा के गाने फैंस के बीच पॉपुलर रहते हैं. फैंस को अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का इंतजार है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement