Advertisement

Nora Fatehi Instagram Delete: नोरा फतेही का डिलीट हुआ अकाउंट, 36.7 मिलियन फॉलोअर्स संग शेयर की थी ये लास्ट पोस्ट

नोरा फतेही के कई फैन्स उनके ट्विटर अकाउंट को देखकर शॉक्ड हो गए हैं. लोगों का कहना है कि आखिर नोरा फतेही का अकाउंट ब्लॉक्ड क्यों बता रहा है. जानकारी के लिए बता दें, नोरा फतेही के 37.6 मिलियन फॉलोअर्स थे.

नोरा फतेही नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • नोरा ने डिलीट किया अकाउंट
  • व्हाइट लायन्स संग शेयर की थी आखिरी पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही के फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल, एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट हो चुका है. शुक्रवार दोपहर में जब फैन्स नोरा की पोस्ट देखने लगे तो उसमें किसी भी तरह का कॉन्टेंट दिखाई नहीं दिया. हालांकि, किसी को यह बात अभी तक पता नहीं चली है कि आखिर नोरा ने अपना अकाउंट डिलीट क्यों किया है. या फिर यह केवल एक तकनीकी खराबी के कारण नजर आ रहा है. एक्टर अपना अकाउंट इस तरह कैसे डीएक्टिवेट कर सकती हैं. जब आप नोरा फतेही का इंस्टाग्राम अकाउंट खोलेंगे तो उसमें 'content unavailable' लिखा नजर आएगा. 

Advertisement

डिलीट हुआ नोरा का अकाउंट
नोरा फतेही के कई फैन्स उनके ट्विटर अकाउंट को देखकर शॉक्ड हो गए हैं. लोगों का कहना है कि आखिर नोरा फतेही का अकाउंट ब्लॉक्ड क्यों बता रहा है. जानकारी के लिए बता दें, नोरा फतेही के 37.6 मिलियन फॉलोअर्स थे. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने निजी जिंदगी को लेकर जानकारी देती थीं. ग्लैमरस फोटोज से लेकर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी इसी प्लेटफॉर्म के जरिए फैन्स को जानकारी देती थीं. 

कुछ घंटों पहले तक नोरा दुबई से पोस्ट्स शेयर कर रही थीं. वेकेशन की कई फोटोज नोरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. यहां तक कि नोरा ने व्हाइट लायन्स संग भी कुछ फोटोज साझा की थीं. एक वीडियो में नोरा इन लायन्स को खाना भी खिलाती दिखाई दी थीं. नोरा ने कैप्शन में लिखा था, "अब से लायन एनर्जी रही, क्योंकि यह बेहद खूबसूरत नजर आते हैं."

Advertisement

ब्लैक बिकिनी में Nora Fatehi की दिलकश अदाएं, दुबई में कर रहीं एंजॉय

नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में गुरु रंधावा के पैपी ट्रैक 'डांस मेरी रानी' में नजर आई थीं. इस दौरान के नोरा ने कई वीडियोज भी शेयर किए थे. ऑडियन्स के बीच नोरा का यह गाना और डांस स्टेप्स काफी पॉपुलर हुए. गुरु और नोरा की सिजलिंग केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आई थी. इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा था और तनिष्क बाग्ची ने कंपोज किया था. गुरु संग नोरा का इस गाने में दूसरी बार कोलैबोरेशन था. इस गाने की शूटिंग गोवा में हुई थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement