
बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही के गाने जब भी रिलीज होते हैं, सोशल मीडिया वर्ल्ड में धमाल मचा देते हैं. कुछ ऐसा ही जबरदस्त क्रेज नोरा के हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग 'डांस मेरी रानी...' के लिए भी देखने को मिल रहा है. इस गाने का खुमार सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब दुबई की एक महिला और नन्ही सी बच्ची ने नोरा के गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया है, जिसे देखकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.
नोरा ने शेयर किया महिला का वीडियो
नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दुबई की एक महिला और नन्ही सी बच्ची का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महिला और बच्ची डांस मेरी रानी गाने पर इतने जोश और परफेक्शन के साथ हर एक स्टेप को फोलो कर रही हैं कि आप इस वीडियो को एक बार देखकर बार-बार देखना चाहेंगे.
महिला और उसकी बेटी का पावरफुल डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा लीजिए कि खुद नोरा भी इस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं. नोरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये अमेजिंग है.
कॉमेडियन Krushna Abhishek ने खरीदी स्वैंकी लग्जरी कार, बहन ने फोटो शेयर कर लिखा- सपना सच कर दिया
Nia Sharma के किलर पोल डांसिंग पर फिदा हुए फैंस, Rubina Dilaik भी हुईं इंप्रेस, लिखा-Wohooooo
वीडियो पर फिदा हुए फैंस
नोरा के इस वीडियो पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में महिला और बच्ची के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- OMG ये गॉर्जियस हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्यूट लिटिल नोरा. एक और यूजर ने लिखा- ब्यूटीफुल.
डांस मेरी रानी में नोरा के लुक्स और सिजलिंग डांस को काफी पसंद किया गया है. ये गाना गुरु रंधावा ने गाया है. गाने पर अब तक कई मिलियन व्यूज आ चुके हैं. गाना अब तक ट्रेंडिंग सॉन्ग में अपनी जगह बनाए हुए है.