Advertisement

पानी में बहते हुए करने लगा गर्मी डांस, नोरा फतेही ने शेयर की तस्वीर

लड़का पानी से लबालब सड़क पर एक कार्डबोर्ड नुमा चीज के ऊपर लेटा हुआ पानी के ऊपर बह रहा है. इसी बीच वह नोरा फतेही के हिट गाने हाय गर्मी के पॉपुलर टर्व‍िक‍िंग स्टेप को करता है.

नोरा फतेही, डांस करता हुआ लड़का नोरा फतेही, डांस करता हुआ लड़का
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

देश भर में कोरोना का आतंक और इस बीच साइक्लोन तौकते लोगों के लिए आफत लेकर आ गई. महाराष्ट्र में भी तौकते की वजह से काफी नुकसान हुआ. लेक‍िन आपदा के बीच अवसर ढूंढना कुछ लोगों को बखूबी आता है. नोरा फतेही और रेमो डिसूजा ने ऐसा ही एक वीड‍ियो क्ल‍िप शेयर किया है जिसमें एक लड़का अपनी पर‍िस्थ‍ित‍ि को देखते हुए हाय गर्मी पर डांस करता नजर आ रहा है.

Advertisement

दरअसल, लड़का पानी से लबालब सड़क पर एक कार्डबोर्ड नुमा चीज के ऊपर लेटा हुआ पानी के ऊपर बह रहा है. इसी बीच वह नोरा फतेही के हिट गाने हाय गर्मी के पॉपुलर टर्व‍िक‍िंग स्टेप को करता है. लड़के का यह वीड‍ियो देख कहना गलत नहीं होगा कि उसने मौके पर चौका मारा है. इस वीड‍ियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए नोरा और रेमो ने रिएक्ट किया है. नोरा लिखती हैं- 'ये अभी अभी पोस्ट किया गया'. वहीं रेमो ने लिखा- 'ये पागलपन है'.  

हाय गर्मी में नोरा के साथ थे ये एक्टर 

मालूम हो हाय गर्मी सॉन्ग नोरा फतेही के सबसे पॉपुलर डांस नंबर्स में से एक हैं. यह गाना स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म में नोरा और वरुण धवन पर फिल्माया गया है. गाना और नोरा का डांस दोनों ही फैंस को काफी पसंद हैं. सेलेब्स ने भी इस गाने में नोरा के लाजवाब डांस को साराहा है. 

Advertisement

वैक्सीन लगवाना चाहती थीं दीया मिर्जा, इस वजह से डॉक्टर ने मना किया 

नोरा फतेही इंस्टा स्टोरी

सलमान के बॉडी डबल बनकर मशहूर हुए परवेज काजी, बताया कैसे मिला काम, कितनी है सैलरी

इस फिल्म में नजर आएंगी नोरा 

वहीं वर्कफ्रंट पर नोरा फतेही इन दिनों डांस दीवाने 3 के सेट पर नजर आ रही हैं. इस डांस शो में भी नोरा के डांस दीवाने कम नहीं हैं.शो में कई बार नोरा ने अपने डांस से सभी को मनोरंजन किया है. इसके अलावा नोरा अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंड‍िया में भी काम कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement