Advertisement

तेज बारिश में भीगकर गार्ड ने पकड़ी Nora Fatehi की साड़ी, एक्ट्रेस का टशन देख भड़के यूजर्स, बोले- महारानी हो क्या?

नोरा फतेही डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर को जज कर रही हैं. ऐसे में जब वो शो के सेट पर पहुंचीं तो उस समय तेज बारिश हो रही थी. बारिश होने की वजह से नोरा को गाड़ी से उतरते टाइम काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन ऐसा क्या हो गया कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे?

 नोरा फतेही नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • बारिश में डांस दीवाने के सेट पर पहुंचीं नोरा
  • नोरा फतेही पर क्यों भड़क रहे लोग?

नोरा फतेही बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिनके लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. नोरा के किलर डांस मूव्स के अलावा उनके सिजलिंग अवतार पर भी फैंस फिदा रहते हैं. लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि फैंस की फेवरेट नोरा फतेही को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. 

क्यों ट्रोल हो रहीं नोरा फतेही?

नोरा फतेही डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर को जज कर रही हैं. ऐसे में जब वो शो के सेट पर पहुंचीं तो उस समय तेज बारिश हो रही थी. बारिश होने की वजह से नोरा को गाड़ी से उतरते टाइम काफी मशक्कत करनी पड़ी. वे बारिश के पानी में अपनी साड़ी को भीगने से बचाती दिखीं और इसके लिए उन्होंने अपने सिक्योरिटी गार्ड की मदद ली. लेकिन नोरा का वीडियो सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर नोरा फतेही के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेज बारिश में नोरा फतेही जब कार से बाहर निकलती हैं तो उनका सिक्योरिटी गार्ड खुद बारिश में भीगते हुए एक्ट्रेस की साड़ी को संभालता है और उन्हें भीगने से बचाता है. 

नोरा पर भड़क रहे यूजर्स

लेकिन नोरा का अपने गार्ड से यूं साड़ी को पकड़वाना सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया. कई लोग नोरा को उनके इस बिहेवियर के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं. नोरा फतेही पर भड़कते हुए एक यूजर ने लिखा- ये कहीं की महारानी है क्या? गार्ड को बारिश में भीगता देखकर एक दूसरे यूजर ने अपनी चिंता जताई. यूजर ने लिखा- बेचारा बारिश में पूरी तरह भीग गया है सिर्फ इनकी (नोरा) ड्रेस पकड़ने की वजह से.

Advertisement

 

इसके अलावा भी कई यूजर्स नोरा फतेही पर गुस्सा निकाल रहे हैं कि वो कैसे अपनी ड्रेस पकड़वाने के लिए गार्ड को बारिश में भीगने दे रही हैं. खैर, इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है हमें जरूर बताएं!


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement