Advertisement

Nora Fatehi ने Mermaid बनकर करवाया फोटोशूट, यूजर्स बोले- ऐसी मछली कहां मिलेगी?

एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने फैशन सेंस से सभी को दीवाना बनाकर रखती हैं. फिर वह चाहे साड़ी हो या फिर ड्रेस, नोरा फतेही हमेशा ही स्टाइल में टॉप पर रहती हैं. हाल ही में नोरा फतेही ने मरमेड ड्रेस पहनकर नया फोटोशूट जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

नोरा फतेही नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • नोरा का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल
  • मरमेड लुक में एक्ट्रेस आईं नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने फैशन सेंस से सभी को दीवाना बनाकर रखती हैं. फिर वह चाहे साड़ी हो या फिर ड्रेस, नोरा फतेही हमेशा ही स्टाइल में टॉप पर रहती हैं. हाल ही में नोरा फतेही ने मरमेड ड्रेस पहनकर नया फोटोशूट जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. यूजर्स नोरा फतेही को इस रूप में देखकर ट्रोल कर रहे हैं. तो कई लोगों को नोरा का यह लुक काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement

वायरल हो रही नोरा की फोटो
इससे पहले नोरा फतेही का सिंगर गुरु रंधावा संग गोवा के बीच पर घूमते हुए का फोटो वायरल हुआ था. खबरें आ रही थीं कि दोनों डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों ही एक म्यूजिक वीडियो शूट करने के सिलसिले में गोवा में थे. नोरा के लेटेस्ट लुक की अगर बात करें तो इसमें वह एक पॉन्ड में लेटी नजर आ रही हैं. इस दौरान नोरा ने रंग-बिरंगे मरमेड आउटफिट पहना हुआ है. बालों को खोला हुआ है और हैवी मेकअप किया हुआ है. 

फोटो शेयर करते हुए नोरा फतेही ने कैप्शन में लिखा, "वह कहते हैं कि जब तक तुम मेरे समंदर में रहोगे, तुम्हें मेरे रूल्स फॉलो करने पड़ेंगे." नोरा की ये फोटो देख यूजर्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "यह वाली मछली कहां मिलेगी?" एक और यूजर ने लिखा, "आज से मुझे फिश पसंद है." वहीं, एक और यूजर लिखते हैं कि आजकल जलपरी भी फोटो क्लिक कराने लगी हैं.

Advertisement

BMW कार में बैठी नोरा फतेही की फोटो आउट, सुकेश चंद्रशेखर ने की थी गिफ्ट

नोरा और गुरु ने 'नाच मेरी रानी' म्यूज‍िक वीड‍ियो में साथ काम किया था. यह गाना काफी हिट रहा था. बता दें नोरा ने हाल ही में यूएई में विडकॉन कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था. इस इवेंट में नोरा की परफॉर्मेंस पर ऑड‍ियंस भी झूमने पर मजबूर हो गई थी. नोरा फतेही आखिरी बार फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आई थीं. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन लीड रोल में थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement