Advertisement

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' ही नहीं, इंदिरा गांधी पर विद्या बालन की सीरीज भी सालों से है लटकी

लेकिन क्या आपको पता है कि कंगना रनौत के साल 2018 में अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की शुरुआत करने से पहले भी एक प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ था? कंगना रनौत की फिल्म के साथ-साथ विद्या बालन का प्रोजेक्ट भी सालों से अटका हुआ है.

कंगना रनौत, विद्या बालन कंगना रनौत, विद्या बालन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' काफी हंगामे के बाद पोस्टपोन हो गई है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को ट्वीट कर एक्ट्रेस ने कहा कि जल्द ही वो फिल्म की नई रिलीज का ऐलान करेंगी. कंगना का कहना था कि ये बताते हुए उन्हें अफसोस हो रहा है. 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती नजर आने वाली है. सिख समुदाय इस पिक्चर का विरोध किया था.

Advertisement

विद्या निभाने वाली थीं इंदिरा का रोल

लेकिन क्या आपको पता है कि कंगना रनौत के साल 2018 में अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की शुरुआत करने से पहले भी एक प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ था? विद्या बालन ने लेखिका सागरिका घोसए की 2017 में आई किताब 'इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर' के राइट्स अपने नाम किए थे. विद्या का कहना था कि ये उनका सपना है कि वो पर्दे पर इंदिरा गांधी का रोल निभाएं. उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर इस फिल्म को अपने बैनर रॉय कपूर फिल्म्स तले प्रोड्यूस करने वाले थे.

2019 में विद्या बालन ने फर्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में इस पिक्चर को लेकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि मेकर्स इसे फिल्म के बनाए वेब सीरीज के रूप में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसका निर्देशन 'द लंचबॉक्स' बनाने वाले रितेश बत्रा कर रहे हैं. विद्या ने कहा था, 'इंदिरा गांधी पर बनने वाली हमारी वेब सीरीज को जितना हमें सोचा था उससे ज्यादा वक्त लग रहा है. वेब के हिसाब से उसकी स्क्रिप्ट को दोबारा लिखा जा रहा है. इसका फाइनल वर्जन जल्द मेरे पास आएगा. वेब अलग ही चीज है तो उसके लिए चीजों को तैयार होने में वक्त लगता है.'

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे बताया था, 'मुझे भी ये रोल पांच साल पहले अलग-अलग लोगों ने ऑफर किया था. लेकिन मैंने उन्हें कहा था कि जब तक आप अपेक्षित अनुमति नहीं ले लेते, मैं ये फिल्म नहीं कर सकती. लेकिन वेब के लिए ये सब ज्यादा आसान है.'

कंगना से पहले विद्या बालन को मिला था ये रोल

इसी इंटरव्यू में विद्या बालन ने खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म 'थलायवी' में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का रोल क्यों नहीं निभाया. डायरेक्टर ए एल विजय की फिल्म को करने से विद्या ने इनकार कर दिया था. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि वो पहले से ही इंदिरा गांधी का रोल निभाने की तैयारी कर रही थीं. ऐसे में दो राजनैतिक महिलाओं का रोल को एक साथ नहीं करना चाहती थीं.

कंगना रनौत ने 2021 में आई फिल्म 'थलायवी' में जयललिता का रोल निभाया था. वहीं अब 'इमरजेंसी' में भी वहीं इंदिरा गांधी का रोल निभाती नजर आने वाली हैं. कंगना की फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से शिरोमणि अकाली दल ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट न देने की मांग की थी. उनका कहना था कि सिख समुदाय को ये फिल्म गलत तरह से दिखाती है और आपत्तिजनक है. इसके बाद इसका सर्टिफिकेट रोल लिया गया. बॉम्बे हाई कोर्ट के पास मामला जाने के बाद CBFC को आदेश दिया गया कि वो सर्टिफिकेट देने पर फैसला करें. 19 सितंबर को 'इमरजेंसी' के सेंसर सर्टिफिकेट पर सुनवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement