Advertisement

नुसरत भरूचा का हुआ एक्सीडेंट, सिर पर लगी चोट, लगे टांके, एक्ट्रेस ने फैन्स को दिया अपडेट

नुसरत भरूचा की बेस्टफ्रेंड इस दौरान इशिता राज, उनके साथ रहीं. इशिता ने नुसरत का यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. एक्ट्रेस की दोस्त नुसरत को वीडियो में समझाती दिख रही हैं कि माथे पर जो टांके आ रहे हैं, उनमें तुम 'हॉट' दिखोगी.

नुसरत भरूचा नुसरत भरूचा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आजकल फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. खबर आ रही है कि एक्ट्रेस का सेट पर एक्सीडेंट हो गया है. माथे पर कुछ टांके आए हैं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनकी दोस्त ने शेयर किया, जिसमें डॉक्टर नुसरत के माथे पर टांके लगाती नजर आ रही थीं. नुसरत बेड पर लेटीं हुईं दर्द में चिल्ला रही थीं. 

Advertisement

नुसरत का हुआ एक्सीडेंट
इस पूरे वाकया के दौरान नुसरत भरूचा की बेस्टफ्रेंड इशिता राज उनके साथ रहीं. इशिता ने नुसरत का यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बाद में नुसरत ने यह पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर शेयर की. इशिता, नुसरत को वीडियो में समझाती दिखीं कि माथे पर जो टांके आ रहे हैं, उनमें तुम 'हॉट' दिखोगी. वैसे भी आईब्रो के पास जो कट होता है, उसमें लोग अच्छे लगते हैं. तुम भी अच्छी दिखोगी. 

नुसरत भरूचा का हुआ एक्सीडेंट

हालांकि, उस समय नुसरत केवल दर्द में होती हैं, उन्हें आसपास घट रही कोई भी चीज पता नहीं चलती. डॉक्टर अक्ट्रेस का सांत्वना देती हैं कि उनके माथे पर जो निशान टांकों का आएगा, वह चला जाएगा. दवाइयों की मदद से आजकल सभी निशाने चले जाते हैं. हालांकि, डॉक्टर की बात का मजाक उड़ाते हुए इशिता कहती हैं कि यह फिजूल में चिल्ला रही है. इंस्टा फैमिली के सामने कुछ ज्यादा ही फॉर्मैलिटी दिखा रही है. टांके आ रहे हैं, इनका निशान भी चला जाएगा. 

Advertisement

बात करें नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की तो साल 2006 में 'जय संतोषी मां' से डेब्यू किया था. हालांकि, इन्हें फेम मिला 'लव सेक्स और धोखा' और 'प्यार का पंचनामा' से. वहीं, इशिता राज के साथ नुसरत ने कई फिल्मों में काम किया है. दोनों ही बचपन की दोस्त हैं. 'प्यार का पंचनामा (2011)', 'प्यार का पंचनामा 2 (2015)' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)' इनमें से कुछ फिल्में शामिल हैं. नुसरत 'छोरी 2' की शूटिंग कर रही हैं. इसमें सोहा अली खान भी एक अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन विशाल फूरिया संभाल रहे हैं. प्राइम वीडियो पर यह फिल्म रिलीज होगी. इससे पहले नुसरत की फिल्म 'छोरी' जब रिलीज हुई थी तो इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement