Advertisement

जैकलीन फर्नांडिस ने दिया नुसरत भरूचा को स्पेशल गिफ्ट, लाखों में कीमत

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को जैकलीन फर्नांडिस से एक खास गिफ्ट मिल गया है. एक्ट्रेस को एक खूबसूरत हैंडबैग गिफ्ट किया गया है. जैकलीन ने Louis Vuitton वाला बैग नुसरत को दिया है जिसकी भारत में कीमत लाखों में बताई जाती है.

जैकलीन और नुसरत जैकलीन और नुसरत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. अयोध्या मे फिल्म के कुछ सीन्स शूट हो रहे हैं और पूरी स्टारकास्ट वहां पर मौजूद है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हैं जिन्हें देख कहा जा रहा है कि राम सेतु की टीम सेट पर काफी मस्ती भी कर रही है और उनकी बॉन्डिंग भी जबरदस्त है.

Advertisement

नुसरत को मिला जैकलीन से गिफ्ट

अब इसी कड़ी में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को जैकलीन फर्नांडिस से एक खास गिफ्ट मिल गया है. एक्ट्रेस को एक खूबसूरत हैंडबैग गिफ्ट किया गया है. जैकलीन ने Louis Vuitton बैग नुसरत को दिया है जिसकी भारत में कीमत लाखों में बताई जाती है. खुद नुसरत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए जैकलीन का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने बोला है- ये सबसे बेस्ट गिफ्ट हो सकता है. थैंक्यू जैकलीन. सोशल मीडिया पर जैकलीन और नुसरत की ये दोस्ती लगातार तारीफें बटोर रही है. सभी को ये बॉन्डिंग काफी रास आ गई है.

रामनगरी में अक्षय कुमार

राम सेतु फिल्म की बात करें तो इसको लेकर जबरदसत बज बनता दिख रहा है. फिल्म को लेकर अक्षय कुमार भी खास तैयारी कर रहे हैं और मेकर्स ने भी तगड़ी रिसर्च की है. हाल ही में फिल्म शूटिंग के दौरान ही अक्षय ने अयोध्या में दस्तक दी थी और रामलला के दर्शन भी किए. इसके अलावा एक्टर की मुलाकात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हुई. उनकी उस मुलाकात को काफी खास बताया गया और यूपी में फिल्म निर्माण के लिहाज से भी अहम रही.

Advertisement

राम सेतु के डायरेक्टर कौन?

अक्षय के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा को सौपा गया है जो इससे पहले तेरे बिन लादेन और परमाणु जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. अब उनके कंधों पर इस आस्था से प्रेरित रामसेतु फिल्म बनाने की जिम्मेदारी है. वे इसमें कितना सफल होते दिखेंगे, ये फिल्म रिलीज के बाद साफ हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement