Advertisement

'छोरी' में प्रेग्नेंट लेडी का रोल निभाएंगी नुसरत भरुचा, बॉडी सूट पहनकर की प्रैक्ट‍िस

हॉरर फिल्म 'छोरी' में मां के रूप में नजर आने वाली नुसरत ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से 25 दिन पहले प्रेग्नेंट बॉडी सूट पहनने का फैसला किया था. नुसरत ने कहा,'मैंने उनसे बॉडीसूट बनवाया था ताकि यह महसूस कर सकूं कि बच्चे को जन्म देने वाली महिलाएं किस स्थिति से गुजरती हैं.'

नुसरत भरुचा नुसरत भरुचा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • नुसरत भरुचा की अपकमिंग फिल्म छोरी
  • प्रेग्नेंट मह‍िला का निभाया है किरदार
  • 25 दिन पहले से शुरू किया अभ्यास

नुसरत भरुचा हॉरर ड्रामा 'छोरी' के साथ दर्शकों को रोमांच से भरे सफर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें उन्हें गर्भवती महिला की भूमिका निभाते हुए देखा गया. प्रेग्नेंट लेडी के लुक में नुसरत भरुचा का यह लुक एकदम नया है. उन्होंने फिल्म की शूटिंग से काफी पहले प्रेग्नेंट बॉडी सूट पहनना शुरू कर दिया था. 

Advertisement

25 दिन पहले प्रेग्नेंट बॉडी सूट पहनना किया शुरू 

हॉरर फिल्म 'छोरी' में मां के रूप में नजर आने वाली नुसरत ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से 25 दिन पहले प्रेग्नेंट बॉडी सूट पहनने का फैसला किया था. नुसरत ने कहा,"चूंकि मैं अभी असल जिंदगी में इतनी जल्दी गर्भवती नहीं होने वाली हूं, मैंने उनसे बॉडीसूट बनवाया था ताकि यह महसूस कर सकूं कि बच्चे को जन्म देने वाली महिलाएं किस स्थिति से गुजरती हैं. मैंने इसे फिल्म की शूटिंग शुरू होने से 20-25 दिन पहले पहन लिया था और खाने, सोने, बाथरूम जाने, घूमने-फिरने और इसके साथ आने वाले प्रतिबंधों को समझने के लिए मैंने अपने सभी काम ईमानदारी से किए. 

मालदीव के इस विला में ठहरे Shahid Kapoor-Mira Rajput, 1 रात गुजारने का खर्च 3 लाख रुपये

मुझे इस कैरेक्टर को एक अधिक रियलिस्टिक पहलू के साथ सेट पर लाना था जिससे जनता जुड़ सके. हालांकि, यह मेरे लिए कोई प्रॉप नहीं था, बल्कि मेरा एक हिस्सा था, मुझे इसकी इतनी आदत हो गई थी कि जब शूटिंग शुरू हुई, तो मुझे बॉडी सूट में रिहर्सल के बीच आराम करते हुए अधिक कंफर्टेबल महसूस हुआ." 

Advertisement

हर मह‍िला की प्रेग्नेंसी अलग: नुसरत 

प्रेग्नेंसी के मॉर्डन एस्पेक्टस पर अपने विचार साझा करते हुए, नुसरत ने कहा, "हमने एक बहुत ही रियलिस्टिक सिनेमा का रुख कर लिया है, इसलिए हमें दर्शकों को हर चीज चम्मच से खिलाने की जरूरत नहीं है. यह इतना बारीक होना चाहिए कि एक लेवल पर दर्शक आपके किरदार पर यकीन करने लगें. सोते समय या बाथरूम में जाते समय या मिड-स्क्वाट्स करते समय बॉडी सूट के साथ एडजस्ट करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन सबसे अहम बात हर महिला की गर्भावस्था अलग होती है और कभी-कभी इसे अपने साथ कैरी करना मुश्किल होता है. ” 

Katrina Kaif wedding: विक्की संग शादी पर क्यों चुप हैं कटरीना कैफ? पुराने रिश्ते में मिला दर्द है वजह!

26 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म 

नुसरत को साक्षी के रूप में और शहर से एक सुनसान गांव तक के उनके सफर को देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं, जहां वे पैरानॉर्मल चीजों को अनुभव करती हैं. विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज, क्रिप्ट टीवी और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, छोरी 26 नवंबर 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement