
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) इन दिनों विदेश में मस्ती कर रही हैं. लंदन में दोस्तों संग पार्टी और मजे करने के बाद अब न्यासा एम्स्टर्डम पहुंच गई हैं. उनकी इस ट्रिप के दौरान उनकी मुलाकात जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) से हुई. ऐसे में न्यासा ने दोनों एक्टर्स के साथ टाइम स्पेंड किया.
जाह्नवी संग घूम रहीं न्यासा
सोशल मीडिया पर स्टार किड की फोटोज वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में आप न्यासा को जाह्नवी कपूर के साथ घूमते और मस्ती करते देख सकते हैं. दोनों ने साथ में बहुत सारी फोटो खिंचवाई हैं. इसके अलावा वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल के साथ भी न्यासा देवगन को समय एन्जॉय करते देखा गया.
वरुण-नताशा संग किया एन्जॉय
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी नई फिल्म 'बवाल' (Bawaal) की शूटिंग एम्स्टर्डम में कर रहे हैं. ऐसे में जब न्यासा और उनके दोस्त शहर में पहुंचे, तो दोनों एक्टर्स ने शूटिंग से टाइम निकालकर उनके साथ मस्ती-मजा किया. जाह्नवी कपूर के साथ न्यासा देवगन को कई फोटोज में पोज करते देखा जा सकता है. यहां वह पिंक कलर के टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए हैं. जाह्नवी रेड कलर की ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं एक और फोटो जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा दलाल, जाह्नवी कपूर और उनके कुछ और दोस्तों को न्यासा देवगन के साथ बैठे पोज करते देखा जा सकता है. सभी एक बोट में बैठे नजर आ रहे हैं, उनके पीछे पानी देखा जा सकता है.
न्यासा देवगन काफी समय से लंदन में रह रही हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में उन्हें स्पेन में अपने दोस्तों के साथ घूमते देखा गया था. उन्होंने बेरसलोना के Casa Batlló संग अन्य जगहों को एक्स्प्लोर किया. लंदन में न्यासा की मुलाकात जाह्नवी कपूर और अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल से हुई थी.
एक्टिंग में कदम रखेंगी न्यासा?
कई फैंस न्यासा देवगन को फिल्मों में देखना चाहते हैं. हालांकि वह इंडस्ट्री में एंट्री करेंगी या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अजय देवगन ने अपनी बेटी के बॉलीवुड में एंट्री लेने के सवाल पर कहा था कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि न्यासा ने फिल्मों को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. वह विदेश में अभी पढ़ाई कर रही हैं.