Advertisement

Ok Computer पर बोले विजय-राधिका, 'भारत में ऐसा यूनीक वेब शो पहले कभी नहीं बना'

बॉलीवुड सितारों से सजी इस वेब सीरीज को हॉलीवुड जैसी फील देने के लिए शो के मेकर्स नील पागेदर और पूजा शेट्टी ने हर सम्भव प्रयास किए हैं. आजतक से बात करते हुए इस सीरीज के कलाकार विजय वर्मा और राधिका आप्टे ने इस वेब सीरीज से जुड़े अपने अनुभव को शेयर किया और बताया कि आखिर इस वेब सीरीज में उन्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद आया.

विजय वर्मा और राधिका आप्टे विजय वर्मा और राधिका आप्टे
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई ,
  • 29 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

जैकी श्रॉफ, विजय वर्मा और राधिका आप्टे स्टारर वेब सीरीज ‘Ok Computer’ डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. साल 2031 पर आधारित ये कॉमेडी साइयन्स फिक्शन सीरीज दर्शकों को पसंद भी आ रही है. फिल्म तुम्बाड बनाने वाले डायरेक्टर आनंद गांधी ने इस वेब सीरीज के निर्देशन की कमान सम्भाली है. ओके कम्प्यूटर की टीम ने कुछ विचित्र लेकिन हट के करने की कोशिश की है.

Advertisement

बॉलीवुड सितारों से सजी इस वेब सीरीज को हॉलीवुड जैसी फील देने के लिए शो के मेकर्स नील पागेदर और पूजा शेट्टी ने हर सम्भव प्रयास किए हैं. आजतक से बात करते हुए इस सीरीज के कलाकार विजय वर्मा और राधिका आप्टे ने इस वेब सीरीज से जुड़े अपने अनुभव को शेयर किया और बताया कि आखिर इस वेब सीरीज में उन्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद आया.

राधिका आप्टे ने क्यों किया इस वेब सीरीज में काम?

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे कहती हैं कि ''एक तो फ्यूचर 2031 की कहानी और ऊपर से मर्डर मिस्ट्री अब इससे ज्यादा एक्साइटमेंट एक वेब सीरीज में और क्या हो सकती है. दूसरा वेब सीरीज में मेरा जो किरदार है, वो विजय वर्मा के किरदार से वैचारिक मतभेद रखता है क्योंकि विजय रोबॉट को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं जबकि मेरे हिसाब से रोबॉट को भी इंसानों जैसा हक और प्यार मिलना चाहिए.''

Advertisement

राधिका कहती हैं कि ''इस वेब सीरीज को करने के पीछे मेरे पास एक नहीं बहुत सारे कारण थे. सबसे पहले तो ये बहुत ही यूनीक शो है, दूसरा ये भारत का पहला फ्यूचरिस्टिक शो है, तीसरा इस वेब सीरीज को बनाने में काफी पैसा भी लगा है और आखिर में इस शो को बनाने में काफी रिसर्च हुई है तो इस तरह के बेहतरीन शो को मैं कैसे नहीं करती. मुझे तो ये वेब शो करना ही था. मैंने इस वेब शो की शूटिंग के दौरान काफी कुछ ऐसा सीखा जो मैं पहले नहीं जानती थी.''

कैसा था विजय वर्मा का एक्सपीरियंस?

राधिक आप्टे के बाद इस वेब सीरीज में साजन का किरदार निभा रहे एक्टर विजय वर्मा ने भी अपने दिल की बात आजतक को बताई. मिर्जापुर 2 में काम कर शोहरत पाने वाले विजय कहते हैं कि ''इस तरह की कहानी पर पहले कभी किसी ने काम नहीं किया था, इसलिए मुझे इस कहानी को समझने में थोड़ा वक्त लगा. अपने किरदार पर काम करने में मेहनत भी लगी लेकिन हां शूटिंग करने में मजा बहुत आया और यही एक कलाकार की सबसे बड़ी खुशी होती है, जब उसे अपने किरदार को निभाने में मजा आए. तो जब आप वेब सीरीज देखेंगे तो आपको उसमें एक फ्रेशनेस नजर आएगी.''

Advertisement

सीरीज ओके कंप्यूटर की शूटिंग गोवा में हुई है, लेकिन इसका मुख्य आकर्षण है इसके स्पेशल इफेक्ट्स हैं. सीरीज में कॉमिक अंदाज से भविष्य की दुनिया की एक मर्डर मिस्टरी को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में जैकी श्रॉफ और रसिका दुग्गल भी एक खास अंदाज में नजर आए हैं. 

(जयदीप शुक्ला और निधि चौरसिया की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement