Advertisement

कभी ढाबे पर बर्तन धोने वाला 6 साल का बच्चा जो शानदार एक्टिंग से दुनियाभर में छाया

ओम पुरी ने एक्टर की एक ऐसी परिभाषा गढ़ी जिसने सिनेमा की दुनिया में एक मिसाल कायम की. नामुमकिन सी लगने वाली बात को मुमकिन किया. एक्टर ओम पुरी के 70वें जन्मदिन पर बता रहे हैं एक्टर के संघर्ष और सफलता की कहानी.

ओम पुरी ओम पुरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

एक जमाना ऐसा हुआ करता था जब किसी फिल्म में एक हीरो को कास्ट करने की कई सारी धारणाए बनी हुई थीं. उसका गोरा रंग, अच्छे लुक्स, अच्छी पर्सनालिटी इन सारी चीजों को प्रथमिकता दी जाती थी. ऐसा नहीं है कि आज इंडस्ट्री में ये सारी धारणाएं मिट गई हैं मगर 4 दशक पहले एक ऐसे शख्स ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी जिसने इन धारणाओं को कमजोर जरूर कर दिया. साधारण सा दिखने वाला शख्स, एक दमदार आवाज और एक्टिंग के प्रति ऐसा जुनून जिसने उसे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में पहचान दिलाई. एक्टर का नाम ओम पुरी. 

Advertisement

ओम पुरी ने एक्टर की एक ऐसी परिभाषा गढ़ी जिसने सिनेमा की दुनिया में एक मिसाल कायम की. नामुमकिन सी लगने वाली बात को मुमकिन किया. एक्टर ओम पुरी के 70वें जन्मदिन पर बता रहे हैं एक्टर के संघर्ष और सफलता की कहानी. 

ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर, 1950 को पंजाब के अंबाला में हुआ. उनका जीवन गरीबी में गुजरा. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया था कि जब वे 6 साल के थे तो एक ढाबे में बर्तन साफ किया करते थे. एक्टर को बचपन से ही फिल्मों का शौक था और उन्होंने अपनी आरंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग स्कूल में ही दाखिला लेने की ठानी. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया.

देखें: आजतक LIVE TV

एक्टर का संघर्ष यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ये महसूस हुआ कि अपने साथियों की तुलना में उनकी इंग्लिश बड़ी खराब है. वे इस बात को लेकर बेहद मायूस रहते. फिर उन्होंने इंग्लिश सीखने की इच्छा जाहिर की तो इसमें उनके मेंटर ने उनकी मदद की. इसके अलवा साथी नसीरुद्दीन शाह ने भी उनका बहुत साथ दिया. नतीजतन ओम पुरी ने इंग्लिश पर इतनी अच्छी पकड़ बना ली कि उन्होंने 20 के करीब इंग्लिश फिल्मों में काम किया. 

Advertisement

इन शानदार फिल्मों में किया काम

ओम पुरी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें फिल्मों में सिर्फ सपोर्टिंग रोल ही नहीं मिले बल्कि लीड रोल भी मिले. एक्टर ने भूमिका, स्पर्श, आक्रोश, कलयुग, गांधी, जाने भी दो यारों, आरोहन, अर्ध सत्या, मंडी, पार, मिर्च मसाला, सिटी ऑफ जॉय, अ रेल्युकटेंट फंडामेंटलिस्ट, चार्ली विलसन्स वार, इन कस्टडी, गुप्त, चाची 420, चोर मचाए शोर, मकबूल, धूप, मेरे बाप पहले आप, मालामाल वीकली, दबंग, अ डेथ इन अ गुंज, द जंगल बुक और द गाजी अटैक जैसी इंग्लिश और हिंदी फिल्मों में काम किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement