Advertisement

OMG 2 ने 9 दिन में ही लगाई सेंचुरी, 100 करोड़ वाली फिल्में देने में सलमान के बराबर पहुंचे अक्षय कुमार

पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार स्टारर 'OMG 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह अपना दम दिखाया है, वो याद रखा जाएगा. जब एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' का तूफान चल रहा है, तब दूसरी तरह इस फिल्म का हिट हो जाना एक बड़ी बात है. OMG 2 ने अक्षय को सलमान खान के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है.

'OMG 2' में अक्षय कुमार 'OMG 2' में अक्षय कुमार
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

लगातार 5 फिल्मों की नाकामयाबी देखने के बाद, OMG 2 से थिएटर्स में पहुंचे अक्षय कुमार को ऑडियंस ने ऐसा प्यार दिया है कि अब उन्होंने एक रिकॉर्ड बना डाला है. पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई 'OMG 2' शानदार कमाई कर रही है. एक हफ्ते में ही 85 करोड़ कमा चुकी इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते की भी दमदार शुरुआत की. 

Advertisement

दूसरे शुक्रवार को एक सॉलिड जंप के साथ 'OMG 2' ने नए हफ्ते की शुरुआत भी दमदार की. ये नजर आ रहा था कि शनिवार को फिल्म की कमाई में अच्छा जंप आने वाला है. मगर जिस तरह का जंप शनिवार को 'OMG 2' के कलेक्शन में आया, वो अपने आप में एक बहुत तगड़ा कमाल है. इस कमाल का असर ये है कि फिल्म ने एक बड़ा बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन पार कर लिया है. 

100 करोड़ के पार पहुंची OMG 2
शुक्रवार को अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि शनिवार को फिल्म की कमाई में 75% से ज्यादा का जंप आया है. बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन फिल्म ने 10 से 11 करोड़ रुपये तक कमाए हैं. शुक्रवार की कमाई के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 91 करोड़ से थोड़ा ज्यादा हो गया था. शनिवार की कमाई से फिल्म बहुत आराम से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. 

Advertisement

सलमान के बराबर पहुंचे अक्षय 
बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक अक्षय कुमार ने हर साल 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में बराबर कंसिस्टेंसी से दी हैं. 2016 से 2019 तक, 3 साल में उनकी 11 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. लॉकडाउन के बाद थिएटर्स में आई अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने भी 100 करोड़ से ज्यादा कमाए, लेकिन पिछले साल अक्षय की 4 फिल्में लाइन से नाकामयाब रहीं और इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई 'सेल्फी' तो बुरी तरह फ्लॉप रही. 

बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी, अक्षय की फॉर्म में वापसी का इंतजार सिर्फ उनके फैन्स को ही नहीं बल्कि पूरे फिल्म बिजनेस को था. अब 'OMG 2' के साथ अक्षय को एक 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म मिल गई है. एक बड़ा कमाल ये भी है कि अभी तक सबसे ज्यादा 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में सलमान खान के खाते में थीं. सलमान की 16 फिल्मों ने ये बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन पार किया है. लेकिन अब अक्षय ने उनकी बराबरी कर ली है. 'OMG 2' उनकी 16वीं फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. 

लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड फिल्मों के हाल पर चिंता जताने वालों के लिए भी OMG2 एक राहत की सांस लेकर आई है. अक्षय की फिल्म, इस साल की 8वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. अक्षय की फिल्म से पहले पठान, गदर 2, द केरला स्टोरी, तू झूठी मैं मक्कार,रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, आदिपुरुष और किसी का भाई किसी की जान, ने इस साल ये कमाल किया है. अब ये देखना मजेदार होगा कि दूसरे वीकेंड में 'OMG 2' कितनी कमाई कर पाती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement