Advertisement

OMG 2 ने डटकर किया 'गदर 2' के तूफान का सामना, 3 दिन में किया दमदार कलेक्शन, मंडे टेस्ट में पास होने को तैयार!

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की 'OMG 2' थिएटर्स में सॉलिड कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की सुनामी ला रही 'गदर 2' के सामने, अक्षय की फिल्म जमकर डटी हुई है. 3 दिन में ही 'OMG 2' ने जैसा कलेक्शन किया है, वो बताता है कि ये फिल्म भी लंबी रेस में दौड़ रही है.

'OMG 2' में अक्षय कुमार 'OMG 2' में अक्षय कुमार
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

'गदर 2' के साथ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'OMG 2' एक अलग सक्सेस स्टोरी लिख रही है. सनी देओल की फिल्म को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स और एडवांस बुकिंग को देखकर लगें लगा था कि कहीं 'OMG 2' इसकी आंधी में न उड़ जाए. लेकिन एक तरफ जहां 'गदर 2' की कमाई के आंकड़े अविश्वसनीय होते जा रहे हैं, वहीं 'OMG 2' लगातार बॉक्स ऑफिस पर दम दिखा रही है. 

Advertisement

'OMG 2' ने पहले दिन ही डबल डिजिट में कलेक्शन कर के फिल्म बिजनेस को चौंकाना शुरू कर दिया था. शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 50% से ज्यादा की जंप ली और दो दिन में इसकी कमाई के खाते में एक सॉलिड आंकड़ा दर्ज हो गया. दर्शकों से मिली तारीफ़ और क्रिटिक्स से मिले पॉजिटिव रिव्यूज से ये तय था कि रविवार को भी अक्षय और पंकज की फिल्म थिएटर्स में खूब भीड़ जुटाने वाली ही. ठीक ऐसा ही हुआ और संडे को कई सारे थिएटर्स में 'OMG 2' के टिकट मिलना मुश्किल हो गया. तीसरे दिन की कमाई से फिल्म ने पहले वीकेंड में एक ऐसा टोटल बॉक्स ऑफिस पर खड़ा कर दिया है, जिसके बाद इसका हिट होना अब मुश्किल नहीं रह गया. 

'OMG 2' का संडे कलेक्शन
अक्षय की फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 15% का जंप लिया. शनिवार को 15.30 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ने, रविवार को 17.55 करोड़ रुपये कमाए. 3 दिन बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'OMG 2' का नेट इंडिया कलेक्शन 43 करोड़ रुपये से ज्यादा है. शुरुआत में फिल्म को लेकर माहौल बनता नजर नहीं आ रहा था. लेकिन शुक्रवार दोपहर से जनता की तारीफों और अच्छे रिव्यूज का फायदा फिल्म को मिलना शुरू हुआ. ऑडियंस ने फिल्म के कंटेंट और लीड कास्ट की परफॉरमेंस को पसंद किया और अगले दो दिन फिल्म को जबरदस्त कलेक्शन मिला. 

Advertisement

हिट बनने की राह पर फिल्म 
साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट 'पठान' को छोड़ दें, तो इस साल बॉलीवुड की हिट फिल्मों में एक ट्रेंड बनता नजर आता है. दर्शक शुरुआत में फिल्मों के वर्ड ऑफ माउथ का इंतजार करते हैं और अगर तारीफ़ मिलने लगती है तो वीकेंड के बाद वर्किंग डेज में भी फिल्मों की अच्छी कमाई जारी रहती है. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का वीकेंड कलेक्शन ऑलमोस्ट 46 करोड़ रुपये था और ये अबतक बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. कार्तिक आर्यन-कियारा अडवाणी की सत्यप्रेम की कथा ने पहले वीकेंड में 37 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया, जबकि विक्की कौशल-सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' ने ओपनिंग वीकेंड में 22 करोड़ रुपये कमाए. 

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' ने पहले वीकेंड में 36 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था और इसका लाइफटाइम नेट कलेक्शन 149 करोड़ है. ये ट्रेंड बताता है कि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के दम पर 'OMG 2' भी हिट बनने के रास्ते पर निकल पड़ी है. 

मंडे भी होगा दमदार 
फिल्मों का असली टेस्ट लेने वाला मंडे आ चुका है और 'OMG 2' अपने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाने के लिए तैयार नजर आ रही है. सैकनिल्क का डाटा बताता है कि पहले दिन, यानी शुक्रवार को 'OMG 2' के 1 लाख 13 हजार टिकट एडवांस में बुक थे. सोमवार के लिए फिल्म के 1 लाख 15 हजार टिकट एडवांस में बुक हैं. यानी चौथे दिन 'OMG 2' की एडवांस बुकिंग पहले दिन से भी ज्यादा है. 

Advertisement

कामकाजी दिन होने से सोमवार को थिएटर्स में पहुंचने वाले वॉक-इन दर्शक थोड़े कम हो जाएंगे. इसलिए सोमवार को, शुक्रवार से बेहतर एडवांस मिलने के बावजूद 'OMG 2' का मंडे कलेक्शन, पहले दिन के बराबर शायद न पहुंचे. मगर पहले दिन के मुकाबले, अगर चौथे दिन फिल्म की कमाई 40% से कम गिरती है तो ये सॉलिड फाइनल कलेक्शन का इशारा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'OMG 2' अपने पहले हफ्ते में कितनी कमाई कर पाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement