Advertisement

'गदर 2' के तूफान में भी 'OMG 2' ने दिखाया दम, सॉलिड ओपनिंग के साथ शनिवार को बड़ा जंप लेने को तैयार

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'OMG 2' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. 'गदर 2' के तूफान का अंदाजा सभी को था और इस तूफान में 'OMG 2' के उड़ जाने का चांस भी था. मगर फिल्म ने थिएटर्स में अपने पैर जमाए रखे. पहले दिन 'OMG 2' ने बहुत सॉलिड कलेक्शन किया है.

'OMG 2' में अक्षय कुमार 'OMG 2' में अक्षय कुमार
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

शुक्रवार को थिएटर्स में दो ऐसी फिल्मों के सीक्वल रिलीज हुए जिनका इंतजार जनता को बेसब्री से था. सनी देओल की आइकॉनिक फिल्म 'गदर' का सीक्वल 22 साल बाद रिलीज हुआ. इसके साथ अक्षय कुमार की 'OMG 2' 11 साल बाद थिएटर्स में पहुंची. 'गदर 2' के ट्रेलर पर जनता का रिएक्शन और एडवांस बुकिंग की शुरुआत से ही साफ हो गया था कि सनी की फिल्म थिएटर्स में तूफान लेकर आने वाली है. सेंसर बोर्ड के पंगे में उलझी 'OMG 2' एडवांस बुकिंग की शुरुआत में स्लो नजर आई. 

Advertisement

'ओह माय गॉड- OMG' अक्षय की उन फिल्मों में से है जिसका कंटेंट जनता को बहुत पसंद आया था. 2012 में आई ये फिल्म सरप्राइज हिट थी और इसे हिट बनाने वाली चीज इसकी ब्रिलियंट कहानी थी. इसलिए 'OMG 2' से भी जनता को बहुत उम्मीद थी. 'गदर 2' के लिए जैसा तूफानी माहौल बना उसमें 'OMG 2' के गायब हो जाने का डर भी था. लेकिन अक्षय और पंकज त्रिपाठी स्टारर ने अपने कंटेंट के भरोसे शुक्रवार को थिएटर्स में माहौल जमाए रखा. बॉक्स ऑफिस से आ रही रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'OMG 2' ने भी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है. 

'OMG 2' का ओपनिंग कलेक्शन 
अक्षय की फिल्म को एडवांस बुकिंग में थोड़ी धीमी शुरुआत मिली थी. लेकिन इसके लिए नेशनल चेन्स में ही बुक हुए करीब 73 हजार टिकट्स का आंकड़ा, बहुत सॉलिड था. 'OMG 2' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव मिले हैं और जनता से भी फिल्म को खूब तारीफ़ मिल रही है. इसका असर शुक्रवार को फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन पर नजर आया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले दिन 'OMG 2' को बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है. 

Advertisement

कम स्क्रीन्स के बावजूद कमाल 
'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर एक तूफान बनकर आई है और इस हफ्ते की बड़ी फिल्म है. इसके सामने 'OMG 2' की डायरेक्ट तुलना किसी भी तरह से गलत होगी. सनी देओल खुद एक्शन एंटरटेनर सिनेमा में एक तरह के ब्रांड हैं और 'गदर' का तारा सिंह उनके करियर ही नहीं, बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक है. जबकि 'OMG 2' एक सोशल मैसेज वाली फिल्म है.

सनी की फिल्म को ब्रांड 'गदर' का तगड़ा फायदा मिला और लोगों का रिस्पॉन्स देखते हुए इसे स्क्रीन्स भी जमकर मिलीं. जहां 'गदर 2' करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, वहीं 'OMG 2' करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसके बावजूद अक्षय और पंकज की फिल्म ने जिस तरह का कलेक्शन किया है वो बहुत सॉलिड है. 

शनिवार को मिलेगा जंप 
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 'OMG 2' के लिए 1 लाख 10 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए थे. शनिवार को फिल्म के लिए बुकिंग का ये आंकड़ा 1 लाख 80 हजार से ज्यादा है. एडवांस बुकिंग में आई ये ग्रोथ बताती है कि अक्षय की फिल्म को दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा जंप मिलने वाला है. 

'गदर 2' का सारा कमाल पिछली फिल्म के नॉस्टैल्जिया पर बेस्ड है. इस बार फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. इससे 'OMG 2' को फायदा जरूर होगा. अच्छे रिव्यू और जनता की तारीफ़, 'OMG 2' को और आगे ले जाएगी. पहले वीकेंड अक्षय की फिल्म 35 करोड़ रुपये तक कमा सकती है, जो इस साइज की फिल्म के लिए एक बहुत दमदार कलेक्शन होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement