
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. 60 के दशक में उन्हें ही-मैन के नाम से जाना जाता था. वे हर खास दिन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं. वे इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं. अब एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्विमिंग पूल में एरोबिक्स करते दिखाई दे रहे हैं. उनका यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. एक्टर ने यह वीडियो इंटरनेशनल योगा डे पर शेयर किया है. उनका यह वीडियो देखकर कहना गलत नहीं होगा की 85 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र काफी फिट हैं.
धर्मेंद्र ने अंडरवाटर किया एरोबिक्स
धर्मेंद्र ने यह वीडियो ट्विटर अकाउंट और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनका यह वीडियो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "दोस्तों...आज इंटरनेशनल योग दिवस पर जोश आ गया...मैंने आज शाम से वॉटर एरोबिक्स भी शुरू कर दिया है. पानी की लहरों के बीच एरोबिक्स करने का अपना एक अलग ही मजा है. उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आया होगा.”
उनके इस वीडियो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दे रहे हैं. प्रतिक्रिया की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप आज भी काफी फिट हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "शानदार सर" इसके अलावा अन्य यूजर इमोजी शेयर कर रहे हैं.
क्या अनीता हसनंदानी छोड़ेंगी एक्टिंग? पति रोहित रेड्डी ने खोला राज
इससे पहले धर्मेंद्र ने अपने फार्महाउस का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में बड़े-बड़े पेड़ और काफी खूबसूरत व्यू दिखाई दिया था. इसके साथ ही वीडियो में चिड़िया भी चहकती सुनाई दीं. वहीं, वीडियो में धर्मेंद्र अपने सिर में बादाम के तेल से मालिश करते भी दिखाई दिए. वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, "गुड मॉर्निंग दोस्तों. बादाम के तेल से मालिश अच्छी होती है, वह भी सुबह में. मैं यह रोज करता हूं."
टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ का कमेंट, नहीं लिया दिशा का नाम
पिछली बार इस फिल्म में आए थे नजर
धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर ने साल 1960 से फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में शानदार अभिनय निभाया. एक्टर को पिछली बार साल 2014 में पंजाबी फिल्म 'डबल दी ट्रबल' में देखा गया था.