Advertisement

जब शक्ति कपूर से बोले जितेंद्र, 25 सालों से नहीं खाया चावल, रोज 1 घंटा लगाते थे सेट के चक्कर

Jeetendra Birthday Special: एक्टर जितेंद्र एक समय में बॉलीवुड के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर माने जाते थे. 80 के दशक में उनके पहने वाइट ट्रेस की खासा क्रेज था. फैंस समेत कई समकालीन एक्टर्स के बीच उन्होंने वाइट ड्रेस को पॉपुलर कर दिया था.

जितेंद्र जितेंद्र
नेहा वर्मा
  • ,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक कहे जाने वाले जि‍तेंद्र कुमार का आज जन्मदिन है. जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके साथ काम करने वाले को-स्टार्स और दोस्त शक्ति कपूर हमसे उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर करते हैं. 

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान शक्ति कपूर कहते हैं, 'मैंने तो जितेंद्र जी के साथ लगभग 50 से भी ज्यादा फिल्में की हैं. वो मुझसे सीनियर रहे हैं, काफी कुछ सीखने का मौका मिला है. डिसीप्लीन क्या होता है, ये मुझे जीतू जी ने ही सिखाया है. उनके साथ बिताए हर लम्हे को मैं याद रखूंगा. खासकर अपने हेल्थ का कैसे ध्यान रखना है, पंक्चुअलिटी क्या होती है, इन सभी चीजों की ट्रेनिंग मुझे उन्हीं से मिली है.'

Advertisement

स्पेशल डाइट लेते थे जितेंद्र 

जि‍तेंद्र संग अपनी शूटिंग के दिनों को याद करते हुए शक्ति कपूर कहते हैं, 'उस दौर में हेल्थ को लेकर एक्टर्स में इतनी सजगता नहीं थी. मेरी नजर में जि‍तेंद्र एकमात्र एक्टर थे, जिन्होंने अपने हेल्थ का बहुत ख्याल रखा है. मुझे याद है एक वक्त शूटिंग के दिन उन्होंने मुझसे कहा था कि यार शक्ति मुझे चावल खाए हुए 25 साल हो गए हैं और ये बात आज से करीब 40 साल पहले की रही होगी. मैंने कभी उन्हें अन्न को हाथ लगाते नहीं देखा था. उनकी टिफिन में भी केवल वेजिटेबल्स, सलाद यही सब हुआ करते थे. सेट कहीं भी हो, वो रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे नियमित उठकर उस पूरे सेट का चक्कर लगाया करते थे. एक घंटे की एक्सरसाइज के बाद वो आकर आधा घंटा सोकर नौ बजे सेट पर ऑन टाइम हाजिर होते थे. उस वक्त वो बड़े स्टार बन चुके थे लेकिन कभी अपनी स्टारडम का फायदा उठाते उन्हें नहीं देखा था.'

Advertisement

श्रीदेवी और जया प्रदा के प्रफेशनलिज्म के कायल थे जतेंद्र 
तोहफा फिल्म का एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए शक्ति बताते हैं, 'उन दिनों हम तोहफा फिल्म शूट कर रहे थे. फिल्म में दो नायिकाएं श्रीदेवी और जया प्रदा थीं. उन्होंने सगी बहन का रोल निभाया था. हैरानी की बात यह थी कि उनकी आपस में कभी बातचीत नहीं होती थी. पूरी फिल्म के दौरान उन्होंने एक दूसरे से बात नहीं किया था. अब पता नहीं उनका क्या पर्सनल मैटर था, जिसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. जीतू तब मुझसे आकर कहते थे कि यार, देखो ये साउथ वाले कितने प्रफेशनल होते हैं, शॉट के टाइम ऐसा लगता है कि इनसे पक्की सहेलियां कोई नहीं है. और वहीं जब शॉट खत्म होता, तो दोनों की कुर्सियां अलग-अलग हो जाती थीं.'

सेट पर पांच से छ वाइट कॉस्ट्यूम लगे होते थे 
जितेंद्र की अनोखी ड्रेसिंग सेंस पर शक्ति कहते हैं 'जीतू अपने वाइट कॉस्ट्यूम के लिए पहचाने जाते थे. उनका प्रभाव मुझपर इतना पड़ा कि मैंने भी वाइट कपड़े पहनने शुरू कर दिए थे. वो वाइट कपड़ों में वाकई गजब ढाते थे. खासकर उनके वाइट डांसिंग शूज के तो कई दीवाने थे. उस वक्त फिल्मी गलियारों में उन्हें मोस्ट वेल ड्रेस, वाइट हैंडसम मैन जैसे टैग से नवाजा जाता था. उनकी ड्रेसिंग सेंस कमाल की थी. उनकी वाइट कलर की चॉइस की वजह से प्रोड्यूसर्स को सेट पर पांच से छ एक तरह जैसे कॉस्ट्यूम रखने पड़ते थे. क्योंकि शूटिंग के वक्त वो खराब भी जल्दी हो जाया करते थे.' 

Advertisement

प्रॉड्यूसर के फेवरेट थे जीतू 
जितेंद्र संग अपनी बॉन्डिंग पर शक्ति कहते हैं,'हम दोनों ही एक्टर्स ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उस वक्त हम एक्टर्स में एक बात ये थी कि चाहे कुछ भी हो एक दूसरे के लिए खड़े हो जाते थे. सबकी तकलीफें एक सी लगती थी. आज की तरह नहीं होता कि शॉट खत्म होते ही एक्टर्स अपनी वैनिटी में चले जाते हैं, हम तो हमेशा एक दूसरे के साथ मिलकर खाना खाया करते थे. टिफिन शेयरिंग हुआ करती थीं. वहीं जब आउटडोर को जाते, तो एक रूम सिलेक्ट कर लिया जाता था कि रोजाना दावत यहां लगेगी. आज के दौर में ऐसा बहुत कम होता है. जि‍तेंद्र सबके लिए स्टैंड लिया करते थे. वो प्रोड्यूसर्स के फेवरेट एक्टर होते थे. मैंने किसी एक्टर को नहीं देखा, जिसने प्रोड्यूसर्स का इतना साथ दिया हो. कई बार प्रोड्यूसर्स मुसीबत में फंस जाए, तो जेब से अपनी मदद कर दिया करते थे. ऐसे किस्से भी रहे हैं, जब प्रोड्यूसर्स ने बताई हुई रकम से कम पैसे दिए हैं और जीतू जी ने कभी उसके लिए कोई विवाद नहीं किया. उस वक्त तो रिलेशन और बातों पर फिल्में हुआ करती थीं.'

जितेंद्र की इस सलाह को आज भी फॉलो करता हूं 
शक्ति आगे बताते हैं, 'मुझे जि‍तेंद्र ने वैसे तो कई सलाहें दी हैं लेकिन मैं एक बात उनकी आज भी मानता हूं. जब मेरे पास पैसे आने लगे थे, तो उसने मुझसे कहा था कि देख शक्ति ये मेहनत की कमाई है, इसे ऐसे ही जाया मत करना. हमेशा प्रॉपर्टी में पैसे इनवेस्ट करना, इससे कमाई में बरक्कत होगी. मैंने वो बात मानी है, तभी जाकर इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement