Advertisement

ऑनलाइन मां को हैप्पी मदर्स डे बोलने वालों की राखी ने लगाई क्लास- आप पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं

राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. मदर्स डे के मौके पर राखी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह फैंस को सलाह देती दिखाई दे रही हैं कि अपनी मां को पर्सनली विश करें नाकि सिर्फ ऑनलाइन, आप पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं. इसी के साथ उन्होंने अपनी मां को भी खास तोहफा दिया है.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

बिग बॉस फेम राखी सावंत सोशल मीडिया पर आए दिन छाए रहती हैं. राखी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. मदर्स डे के मौके पर राखी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह फैंस को सलाह भी देती दिखाई दे रही हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी मां को भी खास तोहफा दिया है. अभिनेत्री ने अपनी मां जया को एक खूबसूरत सिल्क की साड़ी तोहफे में दी है. अपनी वीडियो में वे सभी लोगों को यह सलाह भी देती दिखाई दे रही हैं कि मदर्स डे के खास मौके पर सभी अपनी मां को पर्सनली विश करें नाकि सिर्फ ऑनलाइन.

Advertisement

मां को दिया तोहफा-फैंस को दी सलाह 
वीडियो में सुना जा सकता है राखी कहती हैं कि हेलो सभी को हैप्पी मदर्स डे और आज मैं मम्मी को मिलने आई हूं. वे अपनी मां से बातचीत करती दिखाई दीं जहां वे उनसे पूछती हैं कि ऑपरेशन के बाद अब वे कैसे महसूस कर रही हैं और उनका जवाब देते हुए उनकी मां कहती हैं अब वे काफी अच्छा महसूस कर रही हैं. इसके बाद वे अपना गिफ्ट बॉक्स खोलती हैं और सभी को बताती हैं कि वे अपनी मां के लिए सिल्क कि साड़ी लाई हैं. 

उनकी साड़ी देख उनकी मां काफी खुश हो जाती हैं और बोलती हैं कि जिस कलर कि साड़ी राखी अपनी मां के लाई हैं वो उनका पसंदीदा रंग है. इसके बाद राखी फैंस को सलाह देते हुए कहती हैं, "दोस्तों मैं आप सबसे एक बात कहना चाहती हूं कि आप लोग अपनी मम्मी को ऑनलाइन विश न करें बल्कि ऑफलाइन विश करें, क्योंकि आप पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं हुए हो, हैप्पी मदर्स डे सभी को"  

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस भी इस पोस्ट पर काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर को उनकी आखिरी लाइन काफी पसंद आ रही है जोकि है, आप पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं. एक यूजर ने लिखा, 'राखी अपनी मां के लिए एक बेटा हैं, जो उनका काफी ख्याल रख रही हैं" बाकी अन्य यूजर ने उन्हें और उनकी मां को मदर्स डे विश किया. 

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

सलमान खान-सोहेल खान को किया धन्यवाद 
आपको बता दें राखी की मां काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं हालांकि अब उन्होंने अपना ट्रीटमेंट करवा लिया है. राखी अक्सर अस्पताल से तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस से काफी कनेक्टेड थीं और अपनी मां को लेकर हर जानकारी साझा कर रही थीं. राखी ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सलमान खान और सोहेल खान को उनकी मां के इलाज में मदद करने के लिए धन्यवाद किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement