Advertisement

तैमूर अली खान के बर्थडे पर करीना ने लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर किया क्यूट वीडियो

करीना ने लिखा, ''अपने सपनों का पीछा करो और सिर उठाकर जियो मेरे बच्चे...और सबसे बड़ी बात...वो करो जो तुम्हें खुश करता है. तुम्हें तुम्हारी अम्मा से ज्यादा प्यार ना कोई कर सकता है और ना ही कर पाएगा. हैप्पी बर्थडे बेटा...मेरे टिम.''

करना कपूर खान और तैमू अली खान करना कपूर खान और तैमू अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाडले तैमूर अली खान का आज जन्मदिन है. 20 दिसम्बर 2016 को जन्में तैमूर आज 4 साल के हो गए हैं और उनकी मां करीना से ज्यादा खुश शायद ही कोई और होगा. बेटे के जन्मदिन पर करीना कपूर खान ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. साथ ही उन्होंने तैमूर की एक फोटो और क्यूट सी वीडियो भी शेयर की है. 

Advertisement

तैमूर के नाम करीना का इमोशनल पोस्ट

करीना लिखती हैं, ''मेरे बच्चे...मैं खुश हूं कि सिर्फ चार साल की उम्र में ही तुम्हारे अन्दर इस बात को लेकर दृढ़ निश्चय, समर्पण और फोकस है कि तुम क्या करना चाहते हो. जो कि इन दिनों चारा उठाना और गायों को खाना खिलाना है. भगवान तुम्हारा भला करे मेरे मेहनती बच्चे...लेकिन जब तुम यह सब कर रहे हो तो कुछ पल रूककर बर्फ को चखना, फूलों को तोड़ना, उछलना-कूदना, पेड़ पर चढ़ना और अपना केक खाना मत भूलना...''

करीना ने आगे लिखा, ''अपने सपनों का पीछा करो और सिर उठाकर जियो मेरे बच्चे...और सबसे बड़ी बात...वो करो जो तुम्हें खुश करता है. तुम्हें तुम्हारी अम्मा से ज्यादा प्यार ना कोई कर सकता है और ना ही कर पाएगा. हैप्पी बर्थडे बेटा...मेरे टिम.''

अपने इस पोस्ट में करीना ने तैमूर की बेहद क्यूट वीडियो मोंटाज को शेयर किया है. इसमें नन्हें तैमूर को बर्ज में खेलते, केक खाते, घर और बाहर खेलते हुए देखा जा सकता है. मोंटाज में तैमूर के पैदा होने के बाद करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ की फोटोज हैं. यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. 

Advertisement

करीना ने बताया था कैसा है बेटे संग बॉन्ड

बता दें कि बेटे तैमूर को लेकर करीना कपूर ने अपने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की थी. करीना ने फिल्मफेयर को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वह तैमूर को लेकर ओवरप्रोटेक्टिव हैं और उनसे कितना कुछ सीख रही हैं. करीना के मुताबिक तैमूर उन्हें वैसी मां बनना सिखा रहे हैं जैसी मां वो चाहते हैं. तैमूर, करीना के बेस्ट और खराब दोनों रूपों को सामने लेकर आते हैं. 

बता दें कि जल्द ही करीना कपूर खान अपने दूसरे बच्चे को भी जन्म देने वाली हैं. अपनी प्रेग्नेंसी के समय में भी करीना कपूर काम कर रही हैं. वह अपने टॉक शो What Women Want की शूटिंग में लगी हैं. इस शो पर करीना सेलिब्रिटीज संग बातचीत करती हैं. उनके प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर अगले साल फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement