Advertisement

फिल्मों में ऑडिशन के दौरान कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं राधिका, सर्जरी तक मिली नसीहत

टीवी के दौरान जब राधिका मदान ने फिल्मों में आने का फैसला किया था, तो उन्हें कई सारे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. एक वक्त तो ऐसा भी आया था, जब राधिका को उनकी बॉडी को लेकर मेकर्स ने उन्हें सर्जरी तक की नसीहत दे डाली.

राधिका मदान राधिका मदान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • ह्यूमन ऑफ बॉम्बे से शेयर की अपनी जर्नी
  • राधिका का यह पोस्ट आपको कर देगा प्रेरित
  • कई बार झेल चुकी हैं बॉडी शेमिंग

टीवी की पॉपुलर स्टार होने के बावजूद राधिका मदान के लिए फिल्मों का सफर आसान नहीं रहा है. जब राधिका ने टीवी को अलविदा कह फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने की सोची, तो उन्हें न केवल रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था बल्कि बॉडी शेमिंग जैसी जिल्लतों से भी उन्हें गुजरना पड़ा था. 

राधिका ने अपनी इस जर्नी को फेमस फोरम ह्यूमन ऑफ बॉम्बे के संग शेयर किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को टैग करते हुए राधिका एक लंबा पोस्ट लिखती हैं, जहां वे अपने बचपन के सपने से लेकर अभी तक की एक्टिंग जर्नी का जिक्र करती हैं. 
 

Advertisement

क्या तुम मुसलमान हो? यूजर के सवाल पर बाबिल ने कहा 'बाइबल-गीता-कुरान पढ़ ली है अब...'
 

 

प्रेग्नेंट हैं ये जवानी है दीवानी फेम एवलिन शर्मा, दो महीने पहले हुई थी शादी

बड़े होकर शादी करना चाहती थीं राधिका
अपने बचपन का जिक्र करते हुए राधिका कहती हैं,  बचपन से ही मैं खुद को रानी समझा करती थी. शरारतों में आगे थी. लोगों के टायर पंक्चर करना मेरा फेवरेट काम हुआ करता था. बचपन में मेरे यूनीब्रो हुआ करते थे, जिस पर लड़कों का ध्यान जाता था. लेकिन मैं किसी की परवाह नहीं करती थी. मुझे लगता था कि मैं सुंदर हूं. जब कोई पूछता था कि बड़े होकर क्या बनना है, तो मैं झट से कहती थी कि शादी करनी है. मुझे ताम-झाम बहुत पसंद था. इसी बीच मुझे डांस करने का शौक चढ़ा और यहीं से मेरी एक्टिंग के सपने ने उड़ान ली. पैरेंट्स का हमेशा सपोर्ट रहा. 

Advertisement

बढ़ते वजन ही वजह से रिप्लेस होने की सुनी थी अफवाह 
17 की उम्र में मैंने अपना पहला ऑडिशन दिया और तीन दिनों के अंदर मुंबई में थी. लेकिन इस काम करते-करते मेरा रूटीन पूरी तरह बिगड़ गया. मैं मुश्किल से सो पाती थी और वजन भी काफी बढ़ा लिया था. जब मैंने अपने रिप्लेस की खबरें सुनीं, तो मैंने फौरन अपने वजन पर काम करना शुरू किया और शेप पर आ गई. तब जाकर एहसास हुआ कि एक्टिंग ही मेरा पैशन है.


फिल्मों में ऑडिशन के दौरान बहुत से रिजेक्शन झेल 
19 साल की उम्र में राधिका ने टीवी छोड़ फिल्मों की ओर अपना रुख कर लिया था. इस दौरान राधिका ने कई ऑडिशन दिए लेकिन उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ता था. राधिका लिखती हैं, मुझे बताया जाता था कि एक शेप और साइज में ढलने की जरूरत है जिसके लिए सर्जरी का सहारा लेना होगा. हालांकि मैंने किसी की नहीं सुनी क्योंकि मुझे तो मैं बहुत सुंदर लगती हूं और ये लोग कौन है, जो मुझे ये सब नसीहत दे रहे हैं. लेकिन लगभग दो साल तक काम नहीं मिलने की वजह से खुद पर शक करना आसान होता है, लेकिन मैंने बजाय निगेटिव चीजों को ध्यान देने के ऑडिशन के प्रोसेस को इंजॉय करना शुरू कर दिया था. देर से ही सही आखिरकार मुझे पहला प्रोजेक्ट मिला. मैं अपनी कमियों पर रोने बजाय उन्हें सेलिब्रेट करना पसंद करती हूं. 

Advertisement

बता दें राधिका मदान ने इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम फिल्म में उनकी बेटी का रोल निभाया था. फिल्म हिट रही थी. राधिका की एक्ट‍िंग को फैंस ने सराहा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement