Advertisement

ऑपरेशन वैलेंटाइन: सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक की कहानी में डैशिंग वरुण तेज का कमाल, शानदार हैं विजुअल्स

'फाइटर' के बाद एक और फिल्म दमदार हवाई एक्शन लेकर आ रही है. वरुण तेज और मानुषी छिल्लर स्टारर 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का टीजर आ गया है. एक्साइटिंग कहानी के साथ फिल्म के विजुअल्स भी शनदार नजर आ रहे हैं. लीड रोल कर रहे वरुण भी बहुत इम्प्रेसिव लग रहे हैं.

'ऑपरेशन वैलेंटाइन' टीजर (क्रेडिट: यूट्यूब) 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' टीजर (क्रेडिट: यूट्यूब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

इंडियन सिनेमा का एक्शन अब हवाई हुआ जा रहा है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' जनवरी में भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बनकर आ रही है. इसका टीजर ही दावा कर रहा है कि इसमें फाइटर प्लेन्स का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा. लेकिन ये अकेली फिल्म नहीं है जो इस तरह का एक्शन लेकर आ रही है. 

Advertisement

तेलुगू स्टार वरुण तेज की फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' भी बड़े पर्दे पर फाइटर प्लेन्स के सॉलिड एक्शन सीन्स के साथ आ रही है. वरुण के साथ फिल्म में फीमेल लीड रोल में मानुषी छिल्लर हैं जिन्होंने 'सम्राट पृथ्वीराज' से डेब्यू किया था और हाल ही में विक्की कौशल के साथ 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आई थीं. 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का टीजर आ गया है और ये एक दमदार फिल्म नजर आ रही है. 

'ऑपरेशन वैलेंटाइन' टीजर (क्रेडिट: यूट्यूब)

बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है कहानी 
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के पोस्टर से टीजर तक में ये बात बार-बार दोहराई गई है कि फिल्म की कहानी भारत के सबसे बड़े एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है. फैक्ट्स बताते हैं कि पुलवामा में, वैलेंटाइन्स डे के दिन, सैनिकों पर हुए आत्मघाती हमले का बदला लेने के लिए भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी. इस एयरस्ट्राइक को भारतीय वायुसेना के सबसे शानदार मोमेंट्स में से एक माना जाता है.

Advertisement
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' टीजर (क्रेडिट: यूट्यूब)

'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की कहानी इसी घटना पर बेस्ड नजर आ रही है. तेलुगू स्टार वरुण तेज फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं और फाइटर पायलट के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस लुक और गेटअप में वरुण बहुत डैशिंग लग रहे हैं. उनके साथ ही मानुषी छिल्लर भी टीजर में नजर आ रही हैं, जो खुद भी एयरफोर्स में हैं और वरुण के साथ उनका रोमांटिक एंगल भी है. 

'ऑपरेशन वैलेंटाइन' टीजर (क्रेडिट: यूट्यूब)

'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के टीजर में विजुअल्स बहुत सॉलिड हैं और फाइटर प्लेन्स के एक्शन वाले सीन बहुत बहुत दमदार नजर आ रहे हैं. फाइटर प्लेन्स के स्टंट और एक्शन सीन्स 'फाइटर' में भी हैं लेकिन इसके बावजूद 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' में ये सीन नए और नई क्रिएटिविटी लेकर आते लगते हैं. यहां देखिए 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' का टीजर:

प्यार के हफ्ते में देश से मोहब्बत का मैसेज 
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' 16 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी. वैलेंटाइन्स वीक वाले इस मौके पर वरुण तेज की फिल्म देश से मोहब्बत का मैसेज देने वाली है. फिल्म का टीजर तो दमदार है और फाइटर पायलट के रोल में वरुण तेज बहुत इम्प्रेसिव लग रहे हैं. 

एक हवाई एक्शन वाली फिल्म के लगभग 20 दिन बाद ही थिएटर्स में आने को तैयार 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' में एक्शन सीन्स काफी क्रिएटिव भी लग रहे हैं. ये फिल्म तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement