Advertisement

OTT Release This Week: 'फ्रीडम एट मिडनाइट' से लेकर 'लिडिया पोयट' तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

वीकेंड आ चुका है और हम भी आपके लिए अपनी नई लिस्ट लेकर तैयार हैं. इस बार वीकेंड पर मनोरंजन का डोज आप सभी को डबल मिलेगा. मिले भी क्यों न, आखिर वेब सीरीज और फिल्मों के मामले में इस वीकेंड काफी कुछ नया और शानदार जो रिलीज हो रहा है.

फ्रीडम एट मिडनाइट, लिडिया पोयट फ्रीडम एट मिडनाइट, लिडिया पोयट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

वीकेंड आ चुका है और हम भी आपके लिए अपनी नई लिस्ट लेकर तैयार हैं. इस बार वीकेंड पर मनोरंजन का डोज आप सभी को डबल मिलेगा. मिले भी क्यों न, आखिर वेब सीरीज और फिल्मों के मामले में इस वीकेंड काफी कुछ नया और शानदार जो रिलीज हो रहा है. इस लिस्ट में कुछ ऐसे सजेशन्स भी हैं, जो हाल-फिलहाल में तो रिलीज नहीं हुए हैं, लेकिन इन्हें आप देखना ट्राय कर सकते हैं. 

Advertisement

फ्रीडम एट मिडनाइट
सोनी लिव पर वेब सीरीज आई है 'फ्रीडम एट मिडनाइट'. इंडिया-पाकिस्तान के बंटवारे पर ये बेस्ड है. Dominique Lapierre and Larry Collins की आयकॉनि किताब पर आधारित है. 

नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल
तमिल एक्ट्रेस नयनतारा ने हमेशा ही अपनी जिंदगी को काफी लो प्रोफाइल रखा है. बीते साल 2023 में ही इन्होंने सोशल मीडिया पर कदम रखा, जिससे ये अपने फैन्स और फॉलोअर्स को अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से बता सकें. पर्सनल लाइफ पर डॉक्यूमेंट्र्री आ रही है 'नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल'. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

जस्टिस
पॉलिश फिल्म 'जस्टिस' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें उस पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है जिसे बैंक लूटने और मर्डर केस को सॉल्व करने के लिए सिर्फ 15 दिन का समय मिलता है. कहानी काफी सस्पेंसिव है.

Advertisement

विजय 69
नेटफ्लिक्स पर अनुपम खेर की फिल्म 'विजय 69' रिलीज हुई है. ये कहानी 69 साल के शख्स की है जो ट्राएथ्लॉन में भाग लेता है. बताता है कि सपनों का उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता. आप उन्हें किसी भी उम्र में पूरा कर सकते हैं. 

लिडिया पोयट
ये उस महिला की कहानी है जो महिलाओं के हक की लड़ाई कोर्ट रूम में लड़ती है. ये एक सच्ची घटना पर आधारित है. 'लिडिया पोयट' के दूसरे सीजन को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो
नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन लेकर आए हैं. इस हफ्ते नए मेहमान और नई गॉसिप के साथ नए ठहाके लगेंगे. देखना मत भूलिएगा. 

द लिंकन लॉयर सीजन 3
माइकल कोनेली की 5वीं किताब 'द गॉड्स ऑफ गिल्ट' पर आधारित 'द लिंकन लॉयर' अपने नए सीजन के साथ वापसी कर चुका है. मिकी हॉलर अपने अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण केस का सामना करते इसमें नजर आने वाले हैं. 

रीता सानयाल
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अदा शर्मा की वेब सीरीज 'रीता सानयाल' रिलीज हो रही है. यह एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है. अमित खान के पॉपुलर क्राइम नॉवेल पर आधारित है. अदा, एक वकील के रोल में इसमें नजर आ रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement