Advertisement

उर्फी जावेद से दिव्या खोसला कुमार तक: जब देसी सेलेब्स ने फिरंगी स्टार्स को किया कॉपी

अकसर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्वशी रतौला भी अपने आउटफिट के लिये ट्रोल हो चुकी हैं. उर्वशी रतौला एक बार काइली जेनर की ड्रेस पहने हुए पाईं थीं. उर्वशी ने जो पिंक ड्रेस पहनी थी. वो ड्रेस  काइली जेनर ने अपनी 21वीं बर्थडे पर पहनी हुई थी. 

उर्फी जावेद दिव्या खोसला कुमार उर्फी जावेद दिव्या खोसला कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • सेलेब्स ने किया फिरंगियों को कॉपी
  • कॉपी करने में फेल हुए सेलेब्स

इंडियन सेलेब्स कुछ भी करें लोग उसे फौरन नोटिस कर लेते हैं. फिर बात चाहें किसी स्टेटमेंट की हो या फिर कपड़ों की. अकसर ऐसा होता है कि हमारे इंडियन स्टार्स ने फिरंगी स्टार्स से प्रेरित होकर उनके जैसे आउटफिट्स कैरी करने की कोशिश की है. पर अफसोस वो उनमें इतने कंफर्टेबल नहीं दिखे, जितना हॉलीवुड सेलेब्स दिखते हैं. चलिये जानते हैं कौन हैं वो स्टार्स जो हॉलीवुड स्टार्स के आउटफिट्स में नजर आ चुके हैं. 
 

Advertisement

1. उर्फी जावेद
इन दिनों हर जगह उर्फी जावेद छाई हुई हैं. Bigg Boss OTT से बाहर आने के बाद उर्फी अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिये चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर किम कर्दाशियां के लुक में देखा गया था, जिसे लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरीं.

अपनी ही शादी में Aamir Khan के ऊपर गिर पड़े थे Aayush Sharma और फिर आगे हुआ ये...

2. उर्फी जावेद 
उर्फी जावेद एक बार नहीं, बल्कि दो बार कॉपी की हुई ड्रेस में स्पॉट की गई हैं. किम कर्दाशियां से पहले उर्फी केंडल जेनर का लुक कॉपी करती हुई दिखी थीं. वो केंडल जेनर के लुक को लेकर काफी ट्रोल भी हुईं थीं. 

3. उर्वशी रतौला
अकसर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्वशी रतौला भी अपने आउटफिट के लिये ट्रोल हो चुकी हैं. उर्वशी रतौला एक बार काइली जेनर की ड्रेस पहने हुए पाईं गईं थीं. उर्वशी ने जो पिंक ड्रेस पहनी थी. वो ड्रेस काइली जेनर ने अपनी 21वीं बर्थडे पर पहनी हुई थी. 

Advertisement

Alia Bhatt की जिंदगी हैं उनकी बड़ी बहन Shaheen Bhatt, बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

4. दिव्या खोसला कुमार 
66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में दिव्या कुमार खोसला ने हल्के नीले रंग का फर वाला गाउन पहना था. ये गाउन देखने में बेहद अजीब था और दिव्या कुमार खोसला इसे लेकर चर्चा में भी रहीं थीं. वैसे ऐसा ही गाउन काइली जेनर ने भी साल 2019 के मेट गाला में पहना हुआ था.

जिस तरह से हमारे स्टार्स फिरंगी स्टार्स को कॉपी कर रहे हैं. लगता है कि आने वाले टाइम में ये लिस्ट और लंबी होती चली जायेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement