Advertisement

Pak एक्टर अदनान सिद्दीकी ने Hrithik Roshan की Fighter को कहा फ्लॉप शो, बोले- 'ये एक सबक है'

'फाइटर' का ट्रेलर आने के बाद कई पाकिस्तानी एक्टर्स नाराज नजर आए थे. इनमें अदनान सिद्दीकी का भी नाम था. अब अदनान ने ऋतिक की फिल्म को 'फ्लॉप शो' कहा है. 'फाइटर' पहले सोमवार से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में चूक रही है.

अदनान सिद्दीकी, ऋतिक रोशन अदनान सिद्दीकी, ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर आने के बाद, कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने इससे नाराजगी जाहिर की थी. फिल्म के ट्रेलर में आए डायलॉग्स को लेकर इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखे थे. इनमें पाकिस्तानी फिल्म स्टार अदनान सिद्दीकी भी शामिल थे. अदनान ने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ऋतिक की फिल्म को 'फ्लॉप शो' कहा है. 

Advertisement

'फाइटर' गुरुवार को उम्मीद से कमजोर ओपनिंग के साथ रिलीज हुई, मगर दूसरे दिन की कमाई के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना लेगी. मगर पहले वीकेंड में ठीकठाक कमाई करने के बाद, सोमवार से फिल्म की कमाई लगातार गिरती चली गई. इसी बात पर तंज करते हुए अदनान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी. 

अदनान ने 'फाइटर' की कमाई को बताया 'सबक'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अदनान ने सीधा 'फाइटर' की टीम का नाम लेकर टारगेट किया. उन्होंने लिखा, 'फाइटर की टीम के ली फ्लॉप शो के बाद एक सीखने लायक एक सबक: अपनी ऑडियंस की समझ की इन्सल्ट न करें. वो एजेंडा पहचान लेते हैं. एंटरटेनमेंट को गैर जरूरी राजनीति से दूर रहने दीजिए.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस, स्वर्गीय श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' में काम कर चुके अदनान ने 'फाइटर' के ट्रेलर पर रियेक्ट करते हुए भी पोस्ट लिखा था. उन्होंने कहा था, 'कभी प्यार के लिए सेलिब्रेट किया जाने वाला बॉलीवुड, अब नफरत भरे नैरेटिव बनाता है, जिसमें हमें विलेन दिखाया जाता है. आपकी फिल्मों के लिए हमारे प्यार के बावजूद, ये देखना दुखद है. आर्ट, सरहदों से ऊपर है, इसे प्यार और शांति प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल कीजिए. दो देश, राजनीति के पीड़ित, इससे बेहतर डिजर्व करते हैं.' 

Advertisement

पहले भी इंडियन फिल्म की आलोचना कर चुके हैं अदनान 
2023 में में अदनान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' देखी थी और पाकिस्तानियों को गलत दिखाने के लिए इसकी आलोचना की थी. उन्होंने फिल्म को 'बेस्वाद' और 'फैक्चुअली गलत' बताते हुए इसकी तीखी आलोचना करते हुए लिखा था, 'बेकार कहानी, उससे भी खराब एग्जीक्यूशन और उससे भी खराब रिसर्च.' 
अदनान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा था कि किसी को गलत तरीके से दिखाना कैसा होता है ये बॉलीवुड दिखा सकता है. उन्होंने कहा, 'कम ऑन यार आप लोगों के पास इतने पैसे हैं, हम पर होमवर्क करने के लिए थोड़े अच्छे रिसर्चर रख लीजिए.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement