
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई पॉपुलर गाने गा चुके पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने अब अपने बर्ताव के लिए फैन्स, अपने खानदान, सिंगर कम्यूनिटी और म्यूजिक डायरेक्टर्स सभी से माफी मांगी है. हाल ही में राहत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो अपने नौकर को जूतों से पीटते नजर आए थे. पिटाई करते हुए राहत बार-बार किसी 'बोतल' के न मिलने की बात कर रहे थे. इस वीडियो की जमकर आलोचना की गई और राहत के हिंसक बर्ताव की लोगों ने खूब निंदा की.
वीडियो वायरल होने के बाद राहत ने पहले इस मामले को एक 'उस्ताद और शागिर्द के बीच का आपसी मामला' बताया था. उन्होंने अपनी सफाई पेश करते हुए, हसनैन नाम के उस व्यक्ति के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसे वो पीटते नजर आए थे. हसनैन कैमरे पर बोल रहे थे कि उन्होंने एक बोतल मिसप्लेस कर दी थी जिसमें 'पीर साहब का दम किया हुआ पानी' था. मगर इस तरह की सफाई से लोग और नाराज हुए और राहत की और आलोचना करने लगे. अब मामला बुरी तरह बिगड़ने के बाद राहत ने अपने चाहने वालों के नाम एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए, बिना किसी शर्त माफी मांगी है.
फैन्स से लेकर खानदान तक से राहत ने मांगी माफी
फरिदून शहरयार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया जिसमें राहत अपने फैन्स से माफी मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका ये बर्ताव बिल्कुल गलत था. उन्होंने कहा, 'मैं माफी मांगना चाहता हूं, मुझसे जो गलती हुई है उसके लिए. सबसे पहले मैं अल्लाह ताला से, अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं अल्लाह ताला मुझे माफ करे जिसने सब इंसानों को एक जैसा बनाया. एक इंसान के तौर पर मुझे ऐसा बर्ताव किसी भी दूसरे इंसान के साथ नहीं करना चाहिए और एक आर्टिस्ट के तौर पर तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.'
नए वीडियो में राहत ने अपने परिवार और सिंगर कम्युनिटी से भी माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'मेरा जो खानदान है, वो 600 साल से कव्वाली के फन को आगे बढ़ा रहा है. हमारा पैगाम मुहब्बत है, अमन और भाईचारे का है. मैं अपने खानदान के सब लोगों से और अपने परिवार से, अपने फैमिली फ्रेंड्स से, फ्रेंड्स से और अपने सारे फैन्स से माफी मांगता हूं जो मेरे इस बर्ताव से बहुत हर्ट हुए हैं. और इन सबसे पहले मैं अपने अल्लाह से माफी मांगता हूं कि ये गलती मुझसे आइन्दा कभी नहीं होगी.'
आगे उन्होंने कहा, 'मैं इस अपने बिहेवियर पे सबसे माफी मांगता हूं, जो सिंगर कम्युनिटी है, जो फीमेल कोआर्टिस्ट हैं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया है उन सबसे माफी चाहता हूं. जितने म्यूजिक डायरेक्टर हैं, जिन्होंने मरे लिए म्यूजिक बनाया है और इतना खूबसूरत म्यूजिक बनाया है, मैं उन सबसे भी माफी मांगता हूं.'
राहत ने वायरल वीडियो को बताया 'बदनाम करने की साजिश'
करीब हफ्ताभर पहले राहत ने, लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अनाउंस किया था कि वो अपने पिछले 12 साल के प्रमोटर और मैनेजर से अलग हो रहे हैं और अब उन्हें मैनेज करने का काम उनकी पत्नी और परिवार वाले करेंगे. राहत के वीडियो इसी के बाद वायरल हुए थे. अपने माफीनामे वाले वीडियो में राहत ने ये भी कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ वो 9 महीने पहले का है. उन्होंने कहा कि ये वीडियो उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही आया है और ये सारे वीडियो 'प्लांटेड और फैब्रिकेटेड' हैं. उन्होंने दावा किया कि ये सब उन्हें बदनाम करने की नीयत से किया जा रहा है.
राहत ने कहा, 'ये सारी की सारी वीडियोज जो इन्होंने आगे के लिए भी प्लान किया हुआ है. ये जो हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है उसके बाद ही ये सारी चीजें होनी शुरू हुई हैं. ये पहले क्यों नहीं हुईं? अगर आप इतना ही इंसानियत का प्रचार करने वाले थे तो ये पहले क्यों नहीं किया. मैंने इस चीज को पॉजिटिवली लिया है कि उनकी इस हरकत की वजह से मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ. जिन लोगों ने मुझे बॉयकॉट किया है मैं तहेदिल से उनकी इज्जत करता हूं कि उन्होंने मुझे नसीहत देने के लिए ये किया. ये मुझसे प्यार करते हैं और अपने आर्टिस्ट को इस तरह नहीं देखना चाहते. मैं इन सबसे माफी मांगता हूं कि आइन्दा ये नहीं होगा.'
बता दें, जानेमाने म्यूजिक और कॉन्सर्ट प्रोड्यूसर सलमान अहमद पिछले 12 साल से राहत को मैनेज कर रहे थे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पिछले कुछ समय से राहत और सलमान के बीच, कई चीजों को लेकर मतभेद थे. राहत ने बिना सलमान की कंपनी का नाम लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पहले उन्हें मैनेज कर रही कंपनी ने, उनकी जानकारी के बिना कुछ क्लाइंट्स से पैसे लिए और वो क्लाइंट्स अभी भी बीच में लटके हुए हैं. राहत ने कहा था, 'मैं नहीं चाहता कि ये सब दोबारा हो और पेमेंट्स तभी किए जाएं जब आपको पर्सनली रिसीविंग पर मेरे साइन मिलें.'
राहत की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सलमान ने कहा था कि उनके पास सारी पेमेंट्स के रिकॉर्ड हैं और वो सारा पेपरवर्क पेश कर सकते हैं. उन्होंने रियेक्ट करते हुए कहा, 'रहत फतेह अली खान ने मेरी ईमानदारी को बहुत सस्ते में लिया है. अब सारी दुनिया हकीकत देखेगी.'