Advertisement

व‍िदेश में क्यों शादी करते हैं भारतीय सेलेब्स? राहत फतेह अली खान ने बताया पाक कनेक्शन

राहत ने हाल ही में पाक यूट्यूबर अदील आसिफ को इंटरव्यू दिया और बताया कि भारतीय सेलिब्रिटीज की शादी के मामले में पहली पसंद विदेशी डेस्टिनेशन क्यों होती है. राहत ने कहा कि इंडियन पब्लिक हम जैसे आर्टिस्ट से अपनी वेडिंग्स पर परफॉर्म करवाना चाहती है. लेकिन बैन की वजह से मुमकिन नहीं है. 

राहत फतेह अली खान राहत फतेह अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

पाक सिंगर राहत फतेह अली खान इन दिनों अपने गानों से कम बल्कि अपने शागिर्द की पिटाई करने के मामले को लेकर ज्यादा सुर्खियों में हैं. हालांकि इसके बाद से ही वो माफी मांगते और अपने किए पर सफाई देते दिख रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने भारतीय आर्टिस्ट्स पर एक बयान दे डाला है. राहत ने बताया कि क्यों इंडियन सेलिब्रिटीज भारत में नहीं बल्कि विदेश जाकर शादी करना पसंद करते हैं. 

Advertisement

विदेश जाकर शादी करने की वजह क्या

राहत ने हाल ही में पाक यूट्यूबर अदील आसिफ को इंटरव्यू दिया और बताया कि भारतीय सेलिब्रिटीज की शादी के मामले में पहली पसंद विदेशी डेस्टिनेशन क्यों होती है. राहत ने कहा कि इंडियन पब्लिक हम जैसे आर्टिस्ट से अपनी वेडिंग्स पर परफॉर्म करवाना चाहती है. लेकिन बैन की वजह से मुमकिन नहीं है. 

राहत बोले- क्योंकि हम लोग भारत नहीं जा सकते तो भारतीय...मैं यहां उन्हें सही मायने में क्रेडिट देना चाहूंगा कि उन लोगों का ये बड़प्पन है, उन्होंने ये ट्रेंड शुरू किया कि विदेश जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग करें. क्योंकि भारत में हम पाकिस्तानी आर्टिस्ट की एंट्री बैन है. वहां राहत फतेह अली खान, शफकत अमानत अली, आतिफ असलम जाकर परफॉर्म नहीं कर सकते. इसलिए वो कहते हैं कि हम बाहर किसी और देश जाकर शादी करेंगे, ताकि हम लोग वहां जाकर परफॉर्म कर सकें. 

Advertisement

अक्सर ही कहा जाता है कि कला की कोई सरहद नहीं होती. ये बात संगीत के जरिए साबित भी होती है. अक्सर पाकिस्तान के किसी फंक्शन में लोग बॉलीवुड सॉन्ग्स पर डांस करते दिखाई देते हैं. वहीं भारतीय फिल्मो में भी पाक म्यूजिक का रिक्रिएशन किया जाता है. हाल ही में पाक एक्ट्रेस माहिरा खान भी अपने निकाह पर गोविंदा के गानों पर थिरकती दिखी थीं.

भारत में बैन क्यों पाक आर्टिस्ट

दरअसल,18 सितंबर 2016 को जम्मू कश्मीर के उरी में हुए घातक हमलों में 19 जवान शहीद और कई घायल हुए थे. हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले सभी आर्टिस्ट को बैन कर दिया था. ये बैन अभी तक बरकरार है. 

बात करें राहत फतेह अली खान की तो, सिंगर का म्यूजिक भारत में काफी पॉपुलर है. लेकिन इस बैन की वजह से सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से राहत के गानों को भी रिप्लेस कर दिया गया था. हालांकि खबर है कि आतिफ असलम बॉलीवुड फिल्म लव स्टोरी ऑफ 90s के लिए गाना गाने वाले हैं. आतिफ की 7 साल बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement