Advertisement

सिंधु घाटी सभ्यता पर फिल्म बनाना चाहते थे RRR डायरेक्टर राजामौली, पाकिस्तान ने अड़ाई टांग!

ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने बताया है कि उन्हें सिंधु घाटी सभ्यता पर फिल्म बनाने का एक बेहतरीन आईडिया आया था. लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान की वजह से वो इस आईडिया को आगे डेवलप नहीं कर पाए. राजामौली का आईडिया जानने के बाद ट्विटर की जनता उनसे काफी इम्प्रेस नजर आई.

एसएस राजामौली (क्रेडिट: सोशल मीडिया) एसएस राजामौली (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

एसएस राजामौली हमारे दौर में इंडिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में से एक हैं. कुछ महीने पहले उनकी फिल्म RRR ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर भारतीय सिनेमा फैन्स को खुशी का एक बड़ा मौका दिया था. RRR देखने के बाद पूरी दुनिया ने उनके क्राफ्ट की जमकर तारीफ की और उनके काम को खूब सराहा. जिस ग्रैंड स्केल और सिनेमेटिक ब्रिलियंस के साथ राजामौली फिल्म बनाते हैं, उसे देखते हुए ये सोचना बहुत मुश्किल नहीं है कि अगर वो भारत की प्राचीन सभ्यताओं पर फिल्म बनाएं तो नतीजा कितना बेहतरीन होगा! 

Advertisement

रविवार को राजामौली ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने असल में ऐसा एक आईडिया सोचा था. मगर ये आईडिया आगे नहीं बढ़ पाया और इसकी वजह पड़ोसी देश पाकिस्तान है. उन्होंने बताया कि वो सिंधु घाटी की सभ्यता पर एक फिल्म का आईडिया डेवलप करना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें पाकिस्तान में मोहनजोदड़ो जाने की इजाजत नहीं मिली. 

एक अति-प्राचीन पेड़ और सिंधु घाटी सभ्यता 
रविवार को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक ट्विटर थ्रेड शेयर किया, जिसमें भारत की प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़े कुछ बेहतरीन इलस्ट्रेशन थे. अपनी पोस्ट में आनंद ने राजामौली को टैग करते हुए लिखा, 'आपको उस युग पर आधारित एक फिल्म बनानी चाहिए जो उस प्राचीन सभ्यता को लेकर दुनिया भर में एक अवेयरनेस क्रिएट करे.' 

इस ट्वीट का जवाब देते हुए राजामौली ने बताया कि वो पहले एक ऐसा आईडिया सोच चुके हैं, लेकिन उसपर आगे नहीं बढ़ पाए थे. अपने ट्वीट में RRR डायरेक्टर ने लिखा, 'जी सर... धोलावीरा (गुजरात) में 'मगधीरा' के लिए शूट करते हुए मैंने एक पेड़ देखा, जो इतना प्राचीन था कि जीवाश्म बन चुका था. मैंने एक फिल्म बनाने का सोचा जो सिंधु घाटी की सभ्यता की शुरुआत और खत्म होना दिखाए, ये कहानी उस पेड़ के जरिए कही जाए!! कुछ साल बाद मैं पाकिस्तान भी गया. मोहनजोदड़ो जाने की बहुत कोशिश की, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई.' 

Advertisement

पाकिस्तान ने बैन की है मोहनजोदड़ो में टूरिस्ट एंट्री 
मोहनजोदड़ो एक वर्ल्ड हेरिटेज साईट है और पाकिस्तान में सिंधु नदी के किनारे है. यहां सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि कुछ समय पहले पाकिस्तान में भयानक बारिश और बाढ़ से मोहनजोदड़ो पर खतरा पैदा हो गया था. इस हेरिटेज साईट को बचाने के लिए पाकिस्तान के आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट ने सरकार को सलाह दी थी कि यहां टूरिस्ट एंट्री बैन कर दी जाए. 

'बाहुबली' जैसी एपिक फिल्म बनाने वाले राजामौली अगर सिंधु घाटी सभ्यता पर फिल्म बनाएं तो बड़ी स्क्रीन पर इसे देखना अपने आप में एक शानदार अनुभव होगा. उम्मीद है कि उनका ये आईडिया कभी पूरा हो और जनता इसे स्क्रीन पर देख पाए. लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत में सिंधु घाटी सभ्यता पर पहले फिल्म नहीं बनी.

'जोधा अकबर' जैसी शानदार पीरियड फिल्म बनाने वाले आशुतोष गोवारिकर ने ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े के साथ, इस प्राचीन सभ्यता पर 'मोहेंजो दारो' बनाई थी. लेकिन इस फिल्म को बहुत खराब रिव्यूज मिले और ये आजतक बॉलीवुड स्टार ऋतिक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिनी जाती है. राजामौली की आने वाली फिल्म की बात करें तो अब वो तेलुगू स्टार महेश बाबू के साथ एक एडवेंचर फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म के बारे में राजामौली कह चुके हैं कि ये उनकी सबसे बड़ी फिल्म होगी और इसे एक इंटरनेशनल अपील के साथ तैयार किया जा रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement