Advertisement

'सनम तेरी कसम 2' में काम करेंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा? 3 फिल्म की डील पर कही ये बात

2016 में रिलीज के बाद 'सनम तेरी कसम' को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. ये फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि अब 9 सालों के बाद पिक्चर को अपने हक का सक्सेस मिल चुका है. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अपनी इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. साल 2016 में आई इस फिल्म को कुछ वक्त पहले सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया था. इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. न सिर्फ भारी संख्या में दर्शक इसे देखने पहुंच रहे हैं बल्कि थिएटर से उनके इमोशनल रिएक्शन भी वायरल हो रहे हैं. फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स इसे लेकर बेहद खुश हैं.

Advertisement

2016 में रिलीज के बाद 'सनम तेरी कसम' को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. ये फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि अब 9 सालों के बाद पिक्चर को अपने हक का सक्सेस मिल चुका है. एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी अपने एक इंटरव्यू में ये बात कही थी. साथ ही फिल्म को मिल रहे बढ़िया रिस्पॉन्स पर खुशी भी जताई थी. मेकर्स ने 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है. इसके बारे में बात करते हुए हर्षवर्धन राणे ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं तैयार हूं 7 से 11 दिन का व्रत रखने के लिए, जिसमें मैं सिर्फ पानी पियूंगा और मैं कुछ नहीं खाऊंगा और उन्होंने नहीं बनाई तो मैं ऐसे ही बैठा रहूंगा, क्योंकि मेरे पास कोई और तरीका है नहीं.'

मावरा करेंगी सनम तेरी कसम 2 में काम?

Advertisement

अब 'सनम तेरी कसम' की सफलता पर फरिदून शहरयार ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन से बात की है. मावरा से जब 'सनम तेरी कसम 2' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बस मैं यही चाहूंगी कि मैं करूं या कोई और करे फिल्म, मेरे प्रोड्यूसर सही में इस सफलता के हकदार हैं, जो उन्हें अब मिल रही है. हम सबमें सबसे ज्यादा दीपक सर इसके हकदार हैं. और अल्लाह करे कि जब वो सेकेंड पार्ट बनाएं वो इससे भी बेहतर करे, भले ही वो मेरे साथ हो या न हो. मेरी हमेशा बेस्ट विशेज ही रहेंगी. अगर मुमकिन हुआ करना तो जरूर, मैं बिल्कुल काम करना चाहूंगी इसमें. लेकिन अगर न मुमकिन हुआ तो दिल में कोई बात नहीं है.

एक्ट्रेस को मिली थी तीन फिल्में?

अफवाह है कि 'सनम तेरी कसम' के बाद मावरा को तीन फिल्मों की डील बॉलीवुड में मिली थी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'ये अजीब है कि आपने मुझसे ये बात आज पूछी है. मैंने ये फैसला किया था कि क्योंकि सनम तेरी कसम नहीं चली और बाकी फिल्में जिनमें मैं काम कर रही थी, वो मुझे अलग-अलग कारणों से छोड़नी पड़ी थीं. मैंने फैसला किया था कि मैं उनके बारे में कभी बात नहीं करूंगी. जब आप कोई फिल्म या कोई ड्रामा नहीं कर पाते, वो प्रोजेक्ट्स असल लोगों के होते हैं, जो उनका हिस्सा हैं, और मैं इसके बारे में और कुछ नहीं कहूंगी.'

Advertisement

'ऑडियंस को नहीं पड़ता फर्क'

मावरा ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट के भारतीय सिनेमा में काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा दुआ करती हूं कि हमेशा हर तरफ बहुत प्यार हो. अच्छी बात ये है कि ऑडियंस फर्क नहीं करती. ऑडियंस को हर चीज अच्छी लगती है चाहे वो पाकिस्तान में बनी हो, इंडिया में बनी हो, किसी ऐसे मुल्क से बनी हो जहां से कभी कोई फिल्म नहीं आई. ऑडियंस के लिए कंटेंट मायने रखता है. जो ही बहुत कमाल बात है क्योंकि कंटेंट की भी अपनी एक लाइफ होती है. ये बहुत अच्छी बात है कि हम सनम तेरी कसम के इंटरव्यू में बैठे हैं और मैं ये कह रही हूं क्योंकि कंटेंट ही यहां तक लाया है न इस फिल्म को. नौ साल तक उसको जिंदा रखा है ऑडियंस ने. तो मुझे लगता है कि ऑडियंस बिल्कुल फर्क नहीं करती है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है आर्टिस्ट भी फर्क नहीं करते हैं. आर्टिस्ट को तो अच्छी स्क्रिप्ट चाहिए बस. कहीं से भी आए. मैं उम्मीद करती हूं कि रास्ते खुले रहने चाहिए. मैं जरूर उम्मीद करती हूं कि पाकिस्तानी फिल्में भारत में लगनी चाहिए, इंडियन फिल्में यहां लगनी चाहिए. हम लोगों की जुबान सेम है. और जब जुबान सेम होती है, दिल में प्यार सेम होता है तो आर्ट की तो कोई बाउंड्री नहीं होती है. और शायद यही वजह है कि हमें बहुत प्यार मिलता है इंडियन ऑडियंस से भी, चाहे हम पाकिस्तान के सीरियल कर रहे हों. और ऐसा ही इंडियन आर्टिस्ट के लिए भी है. वो चाहे इंडिया में फिल्म बनाते हैं पाकिस्तान के लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं. तो मुझे लगता है कि कोई बाउंड्री है नहीं, लेकिन जो तकनीकी दिक्कतें हैं वो अगर सुलझ जाएं तो बहुत ही अच्छा हो जाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement