Advertisement

बच्चे पालना-शूट करना, डबल श‍िफ्ट से परेशान पाकिस्तान की एक्ट्रेस अमीना शेख, छोड़ी इंडस्ट्री

एक्ट्रेस अमीना शेख पाकिस्तानी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्हें अपने बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट के लिए जाना जाता है. अमीना की परफॉरमेंस की तारीफ अक्सर फैंस करते हैं. अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को होल्ड पर रखने और बच्चों पर फोकस करने को लेकर खुलकर बात की है.

अमीना शेख अमीना शेख
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

एक्ट्रेस अमीना शेख पाकिस्तानी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्हें अपने बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट के लिए जाना जाता है. अमीना की परफॉरमेंस की तारीफ अक्सर फैंस करते हैं. साथ ही आर्ट और कल्चर को प्रमोट करने की उनकी कमिटमेंट पर भी कई फिदा हैं. अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को होल्ड पर रखने और बच्चों पर फोकस करने को लेकर खुलकर बात की है.

Advertisement

अमीना ने किया वजह का खुलासा

मॉमकास्ट संग बातचीत में अमीना शेख ने कहा, 'मैं शूट करती थी और फिर बीच में अपनी बेटी को नर्स करती थी, फिर मैं वापस जाकर दोबारा शूटिंग करती थी. बच्चे को दूध पिलाने अपने शरीर के साथ बहुत बड़ी कमिटमेंट है. तो मुझे सीन्स के बीच फीडिंग करने पर अपने लिए कोई ब्रेक ही नहीं हो पा रहा था. मैं सही में डबल शिफ्ट में काम कर रही थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'उसके बाद जाहिर है कि उसका स्कूल और रूटीन प्राथमिकता बन गई. मुझे जिंदगी में कुछ और चैलेंज का सामना भी करना पड़ा, जिसके चलते मुझे अपना करियर साइड रखना पड़ा और अपने और अपने बच्चों के लिए आगे के रास्ते को सोच-समझकर चुनना पड़ा. इसलिए मैं दुबई शिफ्ट हो गई.'

एक वर्किंग मां के रूप में मुश्किल निर्णय लेने को लेकर अमीना शेख ने कहा, 'और कुछ वक्त तक मुझे चुनना पड़ा कि यहां मेरी प्राथमिकता आखिर क्या है. मेरी बच्ची और उसका फ्यूचर और फिर मेरा पैशन, मैंने उसे चुना. मैंने वो ब्रेक लिया. मुझे सही में चीजों को दोबारा डिजाइन करना पड़ा, परिवार को दोबारा खड़ा करना पड़ा, खुद को भी. मैंने काम को पीछे रखा और शुक्र है खुदा का कि मैं आर्थिक रूप से ऐसा कर पाई. क्योंकि कई महिलाओं के पास उनकी शादी में ऐसा सपोर्ट नहीं होता है. या फिर वो आर्थिक रूप से स्ट्रॉन्ग नहीं होती हैं. मेरे पास वो सपोर्ट अपने पेरेंट्स की तरफ से था और सालों से इंडस्ट्री में काम करने और आर्थिक रूप से सोच-समझकर चलने से मैं ये कर पाई.'

Advertisement

जल्द पर्दे पर करेंगी वापसी

अमीना शेख ने पाकिस्तानी इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लिया था. लेकिन अब वो अपने नए प्रोजेक्ट के साथ स्पॉटलाइट में वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस को नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट 'जो बचे हैं संग समेत लो' में देखा जाएगा. एक्टर फवाद खान, माहिरा खान, अहद रजा मीर, बिलाल अशरफ और सनम सईद संग अन्य एक्टर्स भी नजर आने वाले हैं. ये शो इसी नाम की किताब पर आधारित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement