
देश से लेकर विदेश में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म ने कोरोना काल के बाद देशभर के सिनेमाघरों में जान फूंक दी है. इसे देखने के लिए दर्शकों का जमावड़ा थिएटरों में लगा हुआ है. इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और नदिया अफगान ने इसे लेकर पोस्ट शेयर किए हैं.
माहिरा ने शेयर किया फोटो
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ अपनी फोटो शेयर कर 'पठान' के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है. दोनों स्टार्स ने साथ में बॉलीवुड फिल्म 'रईस' में काम किया था. तब से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. आज फिल्म 'रईस' को रिलीज हुए छह साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में माहिरा ने शाहरुख संग अपनी फिल्म से एक फोटो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरा पठान.'
नादिया देखना चाहती हैं पठान
माहिरा खान के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया अफगान ने भी 'पठान' के बारे में बात की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा. ऐसे में फैंस से नादिया से पूछा कि वो फिल्म 'पठान' को कब देखने जा रही हैं? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'यहां नहीं लगी है सिनेमा में. तो मैं इसके किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार करूंगी.'
दुनियाभर में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर फैंस के बीच जोश देखने को मिल रहा है. इस फिल्म के साथ किंग खान ने चार सालों के लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. सभी को उनका इंतजार बेसब्री से था. ऐसे में दर्शक फिल्म पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी काम किया है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसका निर्देशन किया है और यशराज फिल्म्स के बैनर तले इसका प्रोडक्शन हुआ है.
फिल्म 'रईस' की बात करें तो ये साल 2017 में आई थी. इसी फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में शाहरुख और माहिरा की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. दोनों की जोड़ी के भी खूब चर्चे हुए थे. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई 'रईस' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.