Advertisement

Palak Tiwari-Varun Dhawan का डांस वीडियो, क्या आने वाला है नया प्रोजेक्ट?

पलक और वरुण धवन का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. फैंस कयास लगा रहे कि वरुण और पलक किसी नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वरुण और पलक म्यूजिक वीडियो में साथ आए हैं. तो कईयों ने ये अंदेशा जताया कि पलक और वरुण के एड शूट का ये वीडियो है. अब सच्चाई क्या है ये तो इस प्रोजेक्ट के ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगी.

वरुण धवन-पलक तिवारी वरुण धवन-पलक तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • बिजली गाने से फेमस हुईं पलक
  • सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

'बिजली' गर्ल पलक तिवारी सोशल मीडिया सेंसेशन  तो पहले से थीं,  अब पलक मीडिया की बड़ी हाईलाइट भी बन गई हैं. पलक तिवारी का जबसे गाना बिजली हिट हुआ है, उनके सितारे बुलंदियों पर छाए हुए हैं. पलक तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस को वरुण धवन संग डांस फ्लोर पर रॉक करते देखा गया है.

वरुण धवन संग पलक तिवारी का वीडियो वायरल

Advertisement

पलक और वरुण धवन का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. फैंस कयास लगा रहे कि वरुण और पलक किसी नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वरुण और पलक म्यूजिक वीडियो में साथ आए हैं. तो कईयों ने ये अंदेशा जताया कि पलक और वरुण के एड शूट का ये वीडियो है. अब सच्चाई क्या है ये तो इस प्रोजेक्ट के ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगी.

Nusrat Jahan ने Yash Dasgupta संग दूसरी शादी का बताया सच, बेटे की परवरिश पर कही ये बात
 

प्रोजेक्ट क्या है इसके बारे में अभी सोचने से बढ़िया है आप इन दोनों का ये एनर्जेटिक डांस वीडियो देखें. जो काफी जबरदस्त है. किस तरह से वरुण और पलक डांस फ्लोर पर धमाल मचा रहे हैं, वो देखना बड़ी ट्रीट है. वरुण तो कमाल के डांसर हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. वरुण को डांस फ्लोर पर पलक भी जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. वरुण और पलक ने इस डांस शूट के साथ पैपराजी को पोज भी दिए. 

Advertisement

सड़क पर फ्रेंच फ्राइज खाते हुए Urfi Javed ने पैपराजी को दिए पोज, यूजर बोले- कोई और काम नहीं है क्या?
 

रेड कलर की ड्रेस में पलक तिवारी हमेशा की तरह स्टनिंग और गॉर्जियस लगीं. पलक तिवारी का करियर ग्राफ जिस तरह से आगे बढ़ रहा उसे देख एक्ट्रेस के फैंस काफी खुश हैं. जल्द एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. पलक तिवारी अपने डेब्यू से पहले ही काफी चर्चा में आ गई हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement