
ओटीटी पर हिंदी कंटेंट के स्पेस में अमेजन प्राइम का शो 'पंचायत' जबरदस्त पॉपुलर हो चुका है. एक गांव की कहानी लेकर आने वाले शो ने जनता के दिल में बड़ी गहरी जगह बना ली है. 'पंचायत' के दो सीजन पहले आ चुके हैं और इस साल जनता तीसरे सीजन का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रही है.
जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मालिक और चंदन रॉय स्टारर 'पंचायत 3' की एक झलक फैन्स को हाल ही में देखने को मिली थी. अमेजम प्राइम ने 2024-25 के लिए अपने प्रोजेक्ट्स कुछ समय पहले रिवील किए, जिसमें 'पंचायत 3' की भी झलक दिखाई गई थी. मगर इस छोटे से फुटेज में कहानी से जुड़ा कोई बड़ा हिंट नहीं था. अब शो के नए सीजन में एक बड़े ट्विस्ट की खबर सामने आ रही है.
'सचिव जी' का होगा ट्रांसफर?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'पंचायत' की कहानी का सेंटर रहे फुलेरा गांव में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले हफ्ते हुए अमेजन के इवेंट में, शो का हिस्सा बने लोगों को 'पंचायत 3' की एक खास झलक देखने को मिली थी. और इसमें कहानी के प्लॉट में एक बड़े ट्विस्ट का हिंट है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 'पंचायत 3' में, फुलेरा की जनता के अजीज, सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी का ट्रांसफर होने वाला है. शो में अभिषेक का किरदार जितेन्द्र कुमार निभाते हैं, जिन्हें इस रोल से बहुत पॉपुलैरिटी मिली है. मगर अब उनका किरदार एक नए गांव में दफ्तर संभालता दिखेगा. तो सवाल ये है कि क्या फुलेरा में अब नए सचिव जी आएंगे?
लौटेगा फुलेरा का दामाद!
'पंचायत' के पहले सीजन से निकला डायलॉग 'गजब बेइज्जती है', मीम बनकर अमर हो चुका है. इस मीम को लोग एक्टर आसिफ खान के चेहरे से रिलेट करते हैं, भले ही शो में उन्होंने ये डायलॉग नहीं बोला था. पहले सीजन में आसिफ खान के किरदार का नाम गणेश था. गणेश की शादी, फुलेरा गांव की लड़की रवीना से हुई थी और बारात लेकर आए गणेश की बहस सचिव जी से हो गई थी.
रिपोर्ट्स कहती हैं कि गणेश अब फुलेरा का नया सचिव बनकर कहानी में एंट्री मारने वाला है. ये रिपोर्ट ऑफिशियली तो कन्फर्म नहीं है, लेकिन अगर ऐसा सच में होता है तो फुलेरा गांव की कहानी मजेदार होने वाली है. इसकी दो वजहें हैं- एक तो गांव में किसी की भी बेटी का पति, गांव का दामाद होता है.
दूसरे, शादी के वक्त बारात लेकर फुलेरा आए गणेश की, एक कुर्सी को लेकर गांववालों से थोड़ी सी अनबन हो गई थी. ये मैटर सुलझा तो लिया गया था. मगर आप तो जानते ही हैं कि ऐसे मामले लोग ईगो के रजिस्टर में नोट कर लेते हैं और फिर होता है खेल!
'पंचायत 3' का इंतजार फैन्स टकटकी लगाए कर रहे हैं. मेकर्स ने अभी तक शो की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है और इसका टीजर-ट्रेलर कुछ भी नहीं आया है.मगर ये माना जा रहा है कि अगले दो महीनों में शो रिलीज हो सकता है. ऐसे में ये नया ट्विस्ट देखने का इंतजार भी फैन्स को बेसब्री से रहेगा.