Advertisement

Panchayat कव्वाली मुकाबला: प्रधानजी-मंजू देवी ने लगाई बनराकस की क्लास, सुनकर बोला- देख रहा है बिनोद

फ्रेंडशिप डे पर एक कव्वाली स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पंचायत के प्रधानजी अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ मिलकर फ्रेंडली अंदाज में कव्वाली मुकाबला करते नजर आ रहे हैं. उनका यह तेज-तर्रार मुकाबला बनराकस और उसकी पत्नी क्रांति देवी से हो रहा है. दोनों कपल एक दूसरे को खरी-खरी सुनाते नजर आ रहे हैं.

नीना गुप्ता, रघुबीर यादव नीना गुप्ता, रघुबीर यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर 'पंचायत' के प्रधानजी और मंजू देवी, बनराकस और उसकी पत्नी क्रांति देवी से भिड़ गए हैं. चारों के बीच कव्वाली मुकाबला हो गया है, जिसमें प्रधानजी ने बनराकस को धो-धो कर डायलॉग मार रहे हैं. मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच भी जबरदस्त जुबानी जंग चल रही हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement

पंचायत स्टार्स की फ्रेंडली कव्वाली 

अमेजन प्राइम वीडियो ने फ्रेंडशिप डे पर एक कव्वाली स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पंचायत के प्रधानजी अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ मिलकर फ्रेंडली अंदाज में कव्वाली मुकाबला करते नजर आ रहे हैं. उनका यह तेज-तर्रार मुकाबला बनराकस और उसकी पत्नी क्रांति देवी से हो रहा है. दोनों कपल एक दूसरे को खरी-खरी सुनाते नजर आ रहे हैं.

मंजू देवी, बनराकस के लिए कहती हैं, 'पापड़ सुखाने थे धूप में, यह छांव में सुखाता है. आग लगानी चाही सीने में ये बनराकस पूरे गांव में लगाता है.' इसके जवाब में क्रांति देवी जवाब देती हैं, 'जब हरकतें हो ऐसीं तो सजा कैसी होगी? जब प्रधान हो ऐसे तो प्रजा कैसी होगी?'

प्रधानजी ने भी बनराकस पर वार किए. उन्होंने बनराकस के लिए से कहा, 'तुझे मिर्ची लगे पर जल ना मिले.' इसपर बनराकस कहता है, 'सबको बताता हूं यह प्रधान नहीं है खास. देख रहा है न बिनोद, इतने सालों से नहीं लगा तेरा संडास.' इसपर प्रधानजी चिढ़कर कहते हैं, 'तेरा दिमाग ही है संडास में.'

Advertisement

यह वीडियो काफी मजेदार है. वीडियो वायरल हो रहा है और इसपर मीम्स बनने भी शुरू हो गए हैं. प्रधानजी और मंजू देवी का अंदाज को फैंस को खूब पसंद आ ही रहा है, साथ ही बनराकस और क्रांति देवी को मिर्ची लगते देख भी यूजर्स खुश हो रहे हैं. 

वेब शो पंचायत की बात करें तो इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. शो की कहानी फुलेरा गांव की है, जिसमें रघुबीर यादव ने प्रधानजी का रोल निभाया है. नीना गुप्ता, मंजू देवी के किरदार में हैं. बनराकस के रोल में एक्टर दुर्गेश कुमार और क्रांति देवी के रोल में सुनीता राजवार ने काम किया है. शो में एक्टर अशोक पाठक बिनोद के रोल में और जितेंद्र कुमार, सचिव जी के रोल में नजर आए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement